MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

कठोर छवि वाली पुलिस की नाजुक मिसाल, बच्चे के लिए खास तौर पर बनवाया केक

Published:
कठोर छवि वाली पुलिस की नाजुक मिसाल, बच्चे के लिए खास तौर पर बनवाया केक

अलीराजपुर/यतेंद्रसिंह सोलंकी

कोरोना वायरस के चलते देशभर में लंबे समय से लाॅक डाउन है। अलीराजपुर जिले के जब से 3 कोरोना वायरस मरीज मिले है तब से जिला प्रशासन को सर्तक है ओर हर तरफ नजर रखे हुए है। जिले में कोई भी प्रतिष्ठान काफी समय से नहीं खुले हैं ऐसे में कई लोग बाजारों के चक्कर काटकर जाते रहते है।

ऐसा ही एक मामला सामने आया है लाॅक डाउन को लेकर हो रही जगह जगह चेकिंग के दौरान एक शख्स जिसका नाम महेश वाणी है, उसे पुलिस ने घूमते हुए पकड़ा। उस व्यक्ति ने बताया की उसके बच्चे का जन्मदिन है और वो केक लाने निकला है। पुलिसकर्मीयों ने उसे समझाया की बाजार पूरी तरह से बंद है वे घर वापस लौट जाए। उसके बाद पुलिस प्रशासन के लोगों सभी को चौंकाते हुए खुद पहल की और बच्चे के लिए केक बनवाया और उस केक को लेकर बच्चे के घर पहुंचे। घर पर पुलिस की काफी सारी गाड़ियां आई देख सब दंग रह गए लेकिन जब पुलिसकर्मियों ने बच्चे को केक देकर बधाई दी तो सबके चेहरों पर खुशी दौड़ने लगी। बच्चे ने भी सभी पुलिस अंकल को थेंक्यू कहा जिसके बाद उसका चेहरा खुशी से भर उठा। पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि हम इस समय एक बच्चें को खुशी देना चाहते थे, हमारा उद्दश्य यह था कि लोग कम से कम घर पर रहकर छोटी से छोटी खुशी ले पाए ओर अनावश्यक रूप से घरों से न निकले।