MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

अनूपपुर में सामने आए पहले 2 कोरोना मरीज़, प्रशासन सतर्क

Published:
अनूपपुर में सामने आए पहले 2 कोरोना मरीज़, प्रशासन सतर्क

अनूपपुर/मो.अनीश तिगाला

अनूपपुर जिले में भी कोरोना ने अपनी मनहूस दस्तक दे दी है। अब जिले में दो कोरोना पॉजीटिव केस सामने आए हैं। जैतहरी जनपद में जरियारी क्वारंटाइन सेंटर में रहने वाले रहे 26 वर्षीय व्यक्ति खोडरी का निवासी है और वो भोपाल के जहँगीराबाद से लौटा था। उसके कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। वहीं दूसरा मरीज जिला मुख्यालय से महज 8 किलोमीटर दूर खड़ा स्थिति क्वारेंटाइन सेंटर में रखे गए एक अन्य व्यक्ति की रिपोर्ट भी पॉजीटिव आई है। दो कोरोना मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया है और उनके इलाज के साथ अब उनकी कॉन्टेक्ट हिस्ट्री भी खंगाली जा रही है।