MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

ग्रीन ज़ोन में रहे इस जिले में भी पैर पसार रहा कोरोना, 4 की रिपोर्ट पॉजिटिव

Published:
Last Updated:
ग्रीन ज़ोन में रहे इस जिले में भी पैर पसार रहा कोरोना, 4 की रिपोर्ट पॉजिटिव

3D illustration of Coronavirus, virus which causes SARS and MERS, Middle East Respiratory Syndrome

अशोकनगर/अलीम डायर

सोमवार को तहसील बहादुरपुर के वार्ड क्रमांक 08 में इंदौर से आये व्‍यक्ति की कोविड-19 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद बहादुरपुर में वार्ड क्रमांक 08 के साथ साथ 03 किलोमीटर की परिधि में आने वाले सभी क्षेत्रों को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है। साथ ही सम्‍पूर्ण बहादुरपुर को बफर जोन घोषित किया गया है। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की सर्वे टीम द्वारा सर्वे एवं सेम्पिलिंग का कार्य किया जा रहा है। कंटेनमेंट एरिया में परिवारों की कुल संख्‍या 217 तथा जनसंख्‍या 1320 है। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की आठ सर्वे टीमों द्वारा सर्वे एवं सेम्‍पलिंग की कार्यवाही जारी है। प्राथमिक एवं द्वितीयक संपर्क में आने वाले व्‍यक्तियों की संख्‍या 14-14 है।

जिले से कोरोना वायरस संक्रमण से संबंधित अब तक 1214 सैम्‍पल जांच हेतु भेजे गए थे जिनमें से 887 जांच सैम्‍पल जो कि निगेटिव आए हैं, 126 सैम्‍पल रिजेक्‍ट हुंए तथा शेष 198 सैम्‍पल की रिपोर्ट अभी अप्राप्‍त है। मंगलवार को प्राप्‍त 93 सैम्‍पलों की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्‍त हुई है। साथ ही आज 66 व्‍यक्तियों के सैंपल लिये जाकर जांच हेतु भेजे गये हैं। अब तक जिलांतर्गत कोविड-19 के प्रकरण 04 हैं तथा कोविड-19 की प्राप्‍त पॉजीटिव रिपोर्ट की संख्‍या 03 है। कोविड-19 से मृत्‍यु 01 हैं।

स्‍वास्‍थ्‍य विभाग द्वारा क्वारेंटाइन हेतु निर्देशित व्‍यक्तियों की संख्‍या 15064 तथा होम क्‍वारेंटीन पूर्ण व्‍यक्तियों की संख्‍या 7620 है। आयुष विभाग द्वारा जिले में अब तक 162418 व्‍यक्तियों को नि:शुल्‍क औषधियों से लाभांवित किया जा चुका है। कोराना वायरस से उत्‍पन्‍न स्थिति के कारण लोगों की समस्‍याओं एवं शिकायतों के समाधान हेतु टेलीफोन विशिष्ट नंबर 104 व सीएम हेल्‍पलाईन नंबर 181 पर प्राप्‍त 4447 शिकायतों में से 4334 शिकायतों को संतुष्टिपूर्वक निराकरण किया गया है तथा शेष 1130 शिकायतों पर कार्यवाही जारी है। प्रशासन द्वारा जनता से अपील की गई है कि सामाजिक दूरी के नियमों का कड़ाई से पालन करें। कोरोना संक्रमण के विरूद्ध लड़ाई में प्रशासन का सहयोग करें और अफवाहों से दूर रहें।