MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

लॉकडाउन में बिना कारण सड़कों पर घूम रहे लोगों को पुलिस बना रही मुर्गा

Published:
Last Updated:
लॉकडाउन में बिना कारण सड़कों पर घूम रहे लोगों को पुलिस बना रही मुर्गा

अशोकनगर/अलीम डायर

कोरोना वायरस के चलते संपूर्ण भारत में लॉक डाउन जारी है और शासन प्रशासन द्वारा बार-बार यह अपील की जा रही है कि वह अपने घरों में ही रहें। लेकिन कुछ शरारती और हरफनमौला लोग बिना किसी कारण के घर से निकलने से बाज नहीं आ रहे है और बाजार में सड़कों पर घूमते नजर आ रहे हैं। ऐसे लोगों को पुलिस अब अपने तरीके से सबक सिखा रही है।

मुंगावली बीना मार्ग पर बने चेक पोस्ट पर पुलिसकर्मियों द्वारा लोगों को घर से ना निकलने की हिदायत दी गई पर लोग हैं कि मान ही नहीं रहे। इसके चलते पुलिस कर्मियों ने सख्त रवैया अपनाते हुए लोगों को मुर्गा बनाना शुरू कर दिया और कान पकड़कर उठक बैठक लगवाई जा रही है। साथ ही उन्हें यह चेतावनी देकर छोड़ा जा रहा है कि अगली बार अनावश्यक घूमते दिखाई दिए तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।