Wed, Jan 7, 2026

3 राशियों का भाग्य चमकाएगा आदित्य मंगल राजयोग, सफलता के खुलेंगे नए द्वार, धनलाभ, व्यापार-नौकरी में तरक्की के योग

Written by:Pooja Khodani
Published:
Last Updated:
Aditya Mangal Rajyog: जनवरी 2026 माह में मकर राशि में सूर्य और मंगल की युति से आदित्य मंगल राजयोग बनने जा रहा है, जो 3 राशियों के लिए बेहद लकी साबित हो सकता है।आइए जानते हैं उन शुभ राशियों के बारें में....
3 राशियों का भाग्य चमकाएगा आदित्य मंगल राजयोग, सफलता के खुलेंगे नए द्वार, धनलाभ, व्यापार-नौकरी में तरक्की के योग

ज्योतिषशास्त्र में ग्रहों के राजा सूर्य और ग्रहों के सेनापति मंगल ग्रह की भूमिका सबसे अहम मानी जाती है। वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, वर्तमान में आत्मा व पिता के कारक माने जाने वाले सूर्य धनु राशि में विराजमान हैं। 14 जनवरी 2026 को सूर्य मकर राशि (दृक पंचांग के अनुसार) में गोचर करेंगे। साहस, शक्ति और पराक्रम के कारक कहे जाने वाले मंगल भी 16 जनवरी को अपनी उच्च राशि मकर में गोचर करेंगे। 16 जनवरी को सूर्य व मंगल के मकर राशि (शनि की राशि) में आने से आदित्य-मंगल राजयोग का निर्माण होगा।

वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब किसी जातक की कुंडली के किसी भी भाव (घर) में सूर्य (आदित्य) और मंगल एक साथ विराजमान होते हैं, तो उस युति (Combination) को ‘आदित्य-मंगल राजयोग’ कहा जाता है। यह योग सभी राशियों के जातकों पर अलग-अलग प्रभाव डालेगा, लेकिन 3 राशियों के लिए भाग्यशाली साबित हो सकता है। आइए जानते हैं इन राशियों के बारे में…

मीन राशि पर प्रभाव:

  • आय में इजाफा हो सकता है। आय नए-नए स्रोत बन सकते हैं।
  • नौकरीपेशा जातकों के लिए वेतनवृद्धि व पदोन्नति के योग बन सकते हैं।
  • संतान से संबंधित कोई शुभ समाचार मिलने के संकेत हैं।
  • पारिवारिक संबंध मजबूत होने की संभावना है।
  • धन आगमन के नए मार्ग बनेंगे।
  • व्यापार में नई संभावनाएं खुलेंगी।

तुला राशि पर प्रभाव:

  • भौतिक सुख-सुविधाओंं में वृद्धि हो सकती है।
  • इस अवधि में कोई वाहन या संपत्ति खरीदने के लिए परिस्थितियाँ अनुकूल बन सकती हैं।
  • आत्मविश्वास, मान-सम्मान और प्रतिष्ठा में वृद्धि के प्रबल योग हैं।
  • संपत्ति और मेडिकल क्षेत्र से जुड़े कारोबारियों को इस अवधि में लाभ मिलने की संभावना है।
  • करियर के लिए नए अवसर मिल सकते हैं।
  • प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए समय अनुकूल रहेगा।
  • इस अवधि में यात्रा के योग बन सकते हैं।

मेष राशि पर प्रभाव:

  • नौकरीपेशा को पदोन्नति व वेतनवृद्धि का लाभ मिल सकता है।
  • व्यापार में कोई नया सौदा मिलने के लिए अनुकूल परिस्थितियां बनेंगी।
  • अटके हुए काम पूरे होने के संकेत हैं।
  • कोर्ट-कचहरी के मामले में राहत मिलने की संभावना है।
  • पुराने निवेश या धन-संबंधी मामलों में सफलता मिलने की संभावना है।
  • करियर में सकारात्मक बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
  • भाग्य के साथ परिवार का साथ मिलने के प्रबल योग हैं।

(डिस्क्लेमर: यह जानकारी सामान्य वैदिक ज्योतिष मान्यताओं/पंचांग-आधारित गोचर गणना पर तैयार की गई है। व्यक्ति-विशेष पर परिणाम जन्मकुंडली, लग्न और दशा पर निर्भर करते हैं। MP Breaking News किसी भी भविष्यवाणी/दावे की गारंटी नहीं देता है। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इन पर अमल लाने से पहले अपने ज्योतिषाचार्य या पंडित से संपर्क करें)