Wed, Dec 24, 2025

16 नवंबर से 4 राशियों की चमकेगी किस्मत, गजकेसरी राजयोग का मिलेगा विशेष लाभ, पद-पैसा और तरक्की, नौकरी-व्यापार में सफलता

Written by:Pooja Khodani
Published:
ज्योतिष के मुताबिक, अगर चंद्रमा गुरु, बुध और शुक्र में से किसी एक से भी केंद्र में हो तो गजकेसरी योग का निर्माण जातक की कुंडली में होता है या अगर किसी जातक की कुंडली के लग्न, चौथे और 10वें भाव में गुरु-चंद्र साथ का निर्माण होता है। चंद्र या गुरु में से कोई भी एक दूसरे के साथ उच्च राशि में हो तो भी यह योग बनता है।
16 नवंबर से 4 राशियों की चमकेगी किस्मत,  गजकेसरी राजयोग का मिलेगा विशेष लाभ, पद-पैसा और तरक्की, नौकरी-व्यापार में सफलता

Gajkesari Rajyog 2024: ज्योतिष शास्त्र में सभी ग्रहों में चंद्रमा को सबसे तेज गति से चलने वाला ग्रह माना जाता हैं, क्योंकि चंद्रमा हर ढाई दिन में राशि परिवर्तन करते हैं, ऐसे में वे किसी न किसी ग्रह के साथ युति बनाते है, जिससे योग-राजयोग का निर्माण होता है।इसी क्रम में 16 नवंबर को चंद्रमा वृषभ राशि में प्रवेश करने जा रहे है और 18 नवंबर तक इसी राशि में रहेंगे। वृषभ राशि में पहले से ही देवगुरु बृहस्पति भी विराजमान हैं, ऐसे में चंद्रमा गुरु युति से एक बार फिर गजकेसरी योग का निर्माण होने वाला है, जो 4 राशियों के लिए बेहद लकी साबित होगा।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, गजकेसरी योग मतलब हाथी के ऊपर सवार सिंह। इस योग में चंद्रमा की युति गुरु, बुध और शुक्र के साथ होती है। अगर चंद्रमा गुरु, बुध और शुक्र में से किसी एक से भी केंद्र में हो तो गजकेसरी योग का निर्माण जातक की कुंडली में होता है या अगर किसी जातक की कुंडली के लग्न, चौथे और 10वें भाव में गुरु-चंद्र साथ का निर्माण होता है। चंद्र या गुरु में से कोई भी एक दूसरे के साथ उच्च राशि में हो तो भी यह योग बनता है। यह राजयोग जीवन के हर क्षेत्र में तरक्की, राजसी सुख, बुद्धि विवेक मान सम्मान में वृद्धि के साथ धन संपत्ति खुशहाली और सुख समृद्धि देता है।

गजकेसरी राजयोग से चमकेगी इन राशियों की किस्मत

वृषभ राशि: चंद्रमा गुरु की युति से बनने वाला गजकेसरी योग जातकों के लिए लकी साबित होगा। व्यापारियों के लिए समय अनुकूल रहने वाला है। कारोबार में उन्नति के लिए नए अवसर मिलेंगे। समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। करियर में नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं। हर क्षेत्र में सफलता के साथ खूब धन लाभ मिल सकता है। वाहन, संपत्ति खरीदने का सपना पूरा हो सकता है। लंबे समय से रुके काम एक बार फिर से शुरू हो सकते हैं।

कर्क राशि : चंद्रमा गुरु की युति से बनने वाला गजकेसरी योग जातकों के लिए वरदान से कम साबित नही होगा। व्यापारियों को नई डील्स या कोई बड़ा काम मिल सकता है ।कार्यक्षेत्र में तरक्की के योग बनेंगे। करियर के लिए समय अनुकूल रहने वाला है। नया काम शुरू करने के लिए समय अनुकूल रहेगा। करियर में आगे बढ़ने के अवसर बनेंगे। नौकरी में मेहनत का पूरा फल मिलेगा।

धनु राशि : जातकों के लिए गजकेसरी योग बेहद लकी साबित हो सकता है। आय में वृद्धि होगी और नए सोर्स मिल सकते हैं ।आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। नौकरीपेशा को प्रमोशन के साथ इंक्रीमेंट का लाभ मिल सकता है । लंबे समय से रूका और अटका हुआ काम पूरा हो सकता है। हर काम में सफलता प्राप्त होगी।प्रतियोगिक परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को मेहनत का पूर्ण फल मिलेगा।सफलता के लिए आपके लिए नए दरवाजे खुलेंगे। परिवार के साथ अच्छा समय बिताएंगे।

मीन राशि : जातकों के लिए चंद्र-गुरु की युति लाभकारी रहेगी। भविष्य में अच्छा रिटर्न आपको मिल सकता है। आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी।व्यापार में आप तरक्की हासिल कर सकेंगे। मान-सम्मान बढ़ेगा। सामाजिक कार्यों में आपकी रुचि बढ़ेगी। आपको कोई अच्छी खबर मिल सकती है।आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. पारिवारिक जीवन की समस्याएं दूर होंगी और रिश्ते मजबूत होंगे। धार्मिक कार्यों में रुचि बढे़गी। निवेश के लिए समय अनुकूल है।

(Disclaimer : यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों और जानकारियों पर आधारित है, MP BREAKING NEWS किसी भी तरह की मान्यता-जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है।इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इन पर अमल लाने से पहले अपने ज्योतिषाचार्य या पंडित से संपर्क करें)