Wed, Dec 24, 2025

बढ़ेगी कारों की सेफ्टी, 22 अगस्त को लॉन्च होगा Bharat NCAP, पैसेंजर वाहनों के लिए बदल गए नियम

Published:
बढ़ेगी कारों की सेफ्टी, 22 अगस्त को लॉन्च होगा Bharat NCAP, पैसेंजर वाहनों के लिए बदल गए नियम

Automobile News: देशभर में कारों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए सरकार ने बड़ी योजना बनाई है। अब भारत में कारों की सेफ्टी रेटिंग मिलेगी, इसके लिए 22 अगस्त को सरकार “भारत न्यू कार असेस्मेंट प्रोग्राम (Bharat NCAP) लॉन्च करने जा रही है। इसकी जानकारी 20 अगस्त रविवार को रोड, ट्रांसपोर्ट एन्स हाइवेज मिनिस्ट्री ने दी है।

पैसेंजर वाहनों के लिए नए नियम

अब देश में निर्मित और बिकने वाले वाले पैसेंजर वाहनों को नए सेफ़्टी नियमों का पालन करना होगा। नए नियम 1 अक्टूबर से लागू होंगे। सरकार के मुताबिक नए सेफ़्टी रेगुलेशन के जरिए अधिक सुरक्षित कारों की डिमांड बढ़ सकती है। नए नियमों के तहत पैसेंजर कारों (MI 8 सीटर) में 6 एयरबैग्स अनिवार्य होंगे। इस फैसले से पैसेंजर्स की सेफ़्टी बढ़ जाएगी। बता दें कि वर्तमान पैसेंजर्स व्हीकल्स में केवल 2 एयरबैग्स अनिवार्य हैं। लेकिन अब 4 अन्य Airbags को जोड़ने का निर्देश दिया गया है, इसकी कीमत करीब 8-10 हजार रुपये तक होगी।

सड़क सुरक्षा के लिए Bharat NCAP जरूरी

भारत एनसीएपी को सरकार ने सड़क सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण निर्णय बताया है। इसके जरिए कार खरीददारों के लिए मार्केट में उपलब्ध कारों की क्रैश सेफ़्टी का आकलन करना आसान होगा। वाहन निर्माता अपनी मर्जी के अनुसार करो की टेस्टिंग करवाने में सक्षम होंगे। क्रैश टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन करने वाली कारों को स्टार रेटिंग मिलेगी, जिसे देखकर ग्राहक आसानी से सेफ़्टी स्टैंडर्ड्स की पहचान और तुलना कर पाएंगे।