विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के टूर्नामेंट में आज का दिन बेहद खास रहा। आज दिल्ली की ओर से खेलते हुए विराट कोहली ने 131 रनों की पारी खेली। वहीं मुंबई की ओर से खेलते हुए रोहित शर्मा ने 155 रनों का विशाल स्कोर बना दिया। इन दोनों सीनियर खिलाड़ियों के अलावा आज युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने इतिहास रच दिया। आज वैभव सूर्यवंशी ने 39 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया।
दरअसल वैभव सूर्यवंशी ने आज बिहार की ओर से खेलते हुए शानदार शतक जड़ा। वैभव सूर्यवंशी ने 190 रन बनाए, जिसके चलते बिहार की टीम ने विजय हजारे ट्रॉफी के इस मुकाबले में 574 रनों का विशाल स्कोर बना दिया। हालांकि बिहार की टीम के तीन बल्लेबाजों ने शतक लगाए, जबकि एक बल्लेबाज के बल्ले से अर्धशतक निकला।
विराट कोहली ने जड़ा शतक
🏏 Vijay Hazare Trophy | Delhi vs Andhra Pradesh
Brilliant all-round performance by Delhi👏
Andhra: 298/8 | Simarjeet Singh 5/54
Delhi: 300/6 (37.4 ov)
🔥@imVkohli Kohli 131
💪@NitishRana_27 Rana 77 | Priyansh Arya 74
Delhi win by 4 wkts
🏅Player of the Match: Simarjeet Singh pic.twitter.com/knG7cJZwyR— DDCA (@delhi_cricket) December 24, 2025
सबसे पहले विजय हजारे ट्रॉफी के आज के दिल्ली और आंध्र प्रदेश के मुकाबले पर नजर डालें तो इस मैच में विराट कोहली का जलवा देखने को मिला। दरअसल पहले बल्लेबाजी करने उतरी आंध्र प्रदेश की टीम ने 50 ओवर में 298 रन बनाए और दिल्ली को 299 रनों का लक्ष्य दिया। आंध्र प्रदेश की ओर से रिकी भुई ने 122 रनों की पारी खेली थी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम की ओर से विराट कोहली ने 101 गेंदों पर 131 रनों की पारी खेली। विराट कोहली के बल्ले से 14 चौके और 3 शानदार छक्के निकले। हालांकि विराट कोहली के अलावा प्रियांश आर्य ने 74 और नितीश राणा ने 77 रनों की पारी खेली, जिसके चलते दिल्ली की टीम ने आंध्र प्रदेश को विजय हजारे ट्रॉफी के मुकाबले में चार विकेट से हरा दिया।
रोहित शर्मा ने खेली 155 रनों की पारी
🚨ROHIT SHARMA HUNDRED IN VIJAY HAZARE TROPHY 🚨 pic.twitter.com/USMGv2qEMX
— Manmohan (@GarhManmohan) December 24, 2025
वहीं दूसरी ओर मुंबई और सिक्किम के बीच खेले गए मुकाबले में रोहित शर्मा का जलवा देखने को मिला। दरअसल टॉस जीतकर सिक्किम की टीम ने बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। 50 ओवर में सिक्किम की टीम ने 236 रन बनाए। 237 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम ने इस मुकाबले को आसानी से जीत लिया। मुंबई की ओर से रोहित शर्मा ने 155 रनों की शानदार पारी खेली। रोहित शर्मा ने 94 गेंदों में 18 चौके और 9 छक्कों की मदद से 155 रन बनाए। रोहित के बल्ले से 164 के स्ट्राइक रेट से रन निकले। वहीं अंगकृष रघुवंशी ने 38 रनों की पारी खेली और मुशीर खान ने 37 रन बनाए, जिसके चलते मुंबई की टीम ने सिक्किम को 8 विकेट से हरा दिया। रोहित शर्मा को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास
First time in the history of Cricket, something historic happened in India 🇮🇳
– 22 Batters scored hundred on Day 1 in #VijayHazareTrophy 2025-26 🔥
– #ViratKohli, #RohitSharma, #IshanKishan, Vaibhav Suryavanshi and other 18 scored 💯 today 🤯pic.twitter.com/Xxl8cTkW8g
— VK 18 (@theno3vk18) December 24, 2025
वहीं बिहार और अरुणाचल प्रदेश के बीच खेले गए मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी ने गेंदबाजों की बुरी हालत कर दी। दरअसल वैभव सूर्यवंशी ने मात्र 84 गेंदों में 190 रनों की पारी खेली। वैभव मात्र 10 रनों से दोहरा शतक लगाने से चूक गए। वैभव सूर्यवंशी ने अपनी पारी में 16 चौके और 15 छक्के लगाए। इस पारी के चलते वैभव सूर्यवंशी ने 39 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। दरअसल वैभव सूर्यवंशी लिस्ट ए क्रिकेट में शतक लगाने वाले दुनिया के सबसे युवा खिलाड़ी बन गए। इस मामले में उन्होंने पाकिस्तान के जावेद इलाही का 39 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। जावेद इलाही ने 1986 में विल्स कप के दौरान पाकिस्तान ऑटोमोबाइल्स की ओर से खेलते हुए रेलवे के खिलाफ 15 साल 209 दिन की उम्र में शतक लगाया था। वैभव सूर्यवंशी की इस कमाल की पारी के चलते बिहार ने 50 ओवर में 574 रनों का विशाल स्कोर बनाया और इस मुकाबले में अरुणाचल प्रदेश को 397 रनों से हरा दिया। वैभव सूर्यवंशी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।





