MP Breaking News
Mon, Dec 22, 2025

स्टार्टअप महाकुंभ में इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर लॉन्च, 75 हॉर्स पावर की पावरफुल मोटर और 45 मिनट में कर सकेंगे फुल चार्ज!

Written by:Ronak Namdev
Published:
दिल्ली में हुए स्टार्टअप महाकुंभ में बेंगलुरु की कंपनी मून राइडर ने लॉन्च किए दो इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर, किसानों के लिए बन सकते हैं किफायती और टिकाऊ विकल्प।
स्टार्टअप महाकुंभ में इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर लॉन्च, 75 हॉर्स पावर की पावरफुल मोटर और 45 मिनट में कर सकेंगे फुल चार्ज!

दिल्ली में हुए स्टार्टअप महाकुंभ में बेंगलुरु की कंपनी मून राइडर ने दो इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर लॉन्च किए हैं। ये ट्रैक्टर फास्ट चार्जिंग के साथ-साथ कम खर्च में किसानों के लिए खेती करने का एक बेहतरीन ऑप्शन बन सकते हैं।

मून राइडर ने दो इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर मून राइडर T27 और T75 लॉन्च किए हैं। इनकी खासियत है कि ये 45 मिनट की फास्ट चार्जिंग के बाद लगभग 5 घंटे तक काम कर सकते हैं। कंपनी का कहना है कि ये ट्रैक्टर छोटे किसानों और बड़े खेतों के मालिकों दोनों के लिए कामके साबित होंगे। डीजल ट्रैक्टरों के कारण खेती का खर्च बढ़ता है और प्रदूषण भी फैलता है। लेकिन मून राइज ने इस समस्या को देखते हुए इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर लॉन्च किया है, जो काफी इनोवेटिव है। यह सिर्फ खेती को आसान बनाएगा इसके साथ ही किसानों को कम खर्च में खेती करने का बेहतर ऑप्शन भी देगा।

T27 और T75 के फीचर्स

T27 छोटे खेतों के लिए बनाया गया है, जो काफी हल्का और आसानी से चलने वाला है। इसका वजन कम होने के कारण यह मिट्टी को भी ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचाता। वहीं दूसरी तरफ T75 बड़े खेतों के लिए बनाया गया है, जिसमें 75 हॉर्सपावर की पावरफुल मोटर लगी है, जो भारी मशीनों को आसानी से चला सकती है। दोनों ट्रैक्टरों में हाइड्रोलिक सिस्टम और पावरफुल मोटर दी गई है, जो जुताई, खुदाई और भारी सामान का काम भी कर पाएंगे। इनकी बैटरी 45 मिनट में फास्ट चार्ज हो जाती है, जबकि नॉर्मल चार्जिंग में 8 घंटे का समय लगता है।

किसानों के लिए कितना फायदेमंद और कितनी होगी कीमत

कंपनी ने बताया कि इन ट्रैक्टरों की कीमत डीजल ट्रैक्टरों के बराबर होगी, लेकिन इनका खर्च काफी कम होगा। जहां एक ओर डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं, वहीं ये इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर हर यूनिट पर केवल 5 से 7 रुपए की बिजली का यूज़ करेंगे। डीजल ट्रैक्टर हर घंटे में लीटरों में डीजल खर्च करते हैं, जबकि इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर 50 से 70 रुपए के खर्च में काम कर सकते हैं। इसके साथ ही इनका मेंटेनेंस भी कम होगा, क्योंकि इनमें इंजन ऑयल या फिल्टर जैसी चीजें बदलने की जरूरत नहीं पड़ेगी। कई राज्यों की सरकारें इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर सब्सिडी भी दे रही हैं, जिससे ये ट्रैक्टर और भी ज्यादा सस्ता बनाएगी।