Fri, Dec 26, 2025

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में पेश होगी Skoda की तीन नई कार, Skoda Kodiaq के अलावा इनका नाम है शामिल

Written by:Rishabh Namdev
Published:
आज से भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो शुरू हो गया है .इस एक्सपो में स्कोडा अपनी तीन शानदार कारों को पेश करने जा रही है। आईए इस खबर में जानते हैं स्कोडा की नई तीन कारों की पूरी जानकारी।
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में पेश होगी Skoda की तीन नई कार, Skoda Kodiaq के अलावा इनका नाम है शामिल

आज से भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो शुरू हो गया है। 17 से 19 जनवरी तक यह एक्सपो मीडिया पर्सन, डीलर्स और स्पेशल गेस्ट के लिए खुला रहेगा। इस एक्सपो में कई शानदार गाड़ियां लॉन्च होने वाली हैं। इस इवेंट में स्कोडा भी अपनी तीन नई कारों को पेश करने जा रही है। सबसे खास बात यह है कि स्कोडा इस एक्सपो में सेवन-सीटर कार लॉन्च करने जा रही है।

दरअसल, इस एक्सपो में स्कोडा कोडियाक SUV पेश होने वाली है। यह स्कोडा कोडियाक का एडवांस वर्जन होगा, जो पहले से अधिक बड़ी और एक सेवन-सीटर कार का विकल्प देने जा रही है।

खत्म होगा Skoda Kodiaq का इंतजार

स्कोडा कोडियाक SUV की बात करें तो इस गाड़ी का लुक बेहद शानदार है। स्कोडा हमेशा से अपनी गाड़ियों की डिज़ाइन को लेकर चर्चा में रहती है। इस गाड़ी का इंटीरियर भी बेहद शानदार होगा। इसमें नई टेक्नोलॉजी दी जा रही है, जैसे कि एक बड़ा टचस्क्रीन डिस्प्ले और एक नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर। इंजन की बात करें तो इसमें 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल यूनिट के साथ AWD की सुविधा दी जाएगी। इस गाड़ी का लंबे समय से ग्राहकों को इंतजार था। स्कोडा कोडियाक पहले से ही बाजार में मौजूद है और ग्राहकों के बीच काफी लोकप्रिय है। अब कंपनी इस गाड़ी का नया वर्जन इस एक्सपो में पेश करने जा रही है।

स्कोडा Superb और Elroq भी इस एक्सपो में पेश की जाएंगी

इसके साथ ही स्कोडा Superb और Elroq भी इस एक्सपो में पेश की जाएंगी। हालांकि, सबसे पहले स्कोडा कोडियाक को लॉन्च किया जाएगा और उसके बाद कंपनी इन दोनों गाड़ियों को पेश करेगी। स्कोडा Superb मॉडर्न और बेहतरीन फीचर्स के साथ एंट्री करेगी। इसका इंटीरियर और पावरट्रेन भी काफी शानदार होगा। यह गाड़ी भारत में डिमांड के अनुसार इंपोर्ट की जा सकती है। वहीं, स्कोडा Elroq की बात करें तो यह गाड़ी मिड-साइज़ इलेक्ट्रिक SUV होगी, जो टाटा कर्व और हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक को कड़ी टक्कर देगी। इसका लुक बेहद कॉम्पैक्ट और मस्कुलर डिज़ाइन के साथ पेश किया जाएगा। स्कोडा कोडियाक ने EURO NCAP क्रैश टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया है। इस गाड़ी ने एडल्ट सेफ्टी में 89%, चाइल्ड सेफ्टी में 83%, और पेडेस्ट्रियन सेफ्टी में 82% अंक हासिल किए हैं। इस गाड़ी को ओवरऑल 72% अंक दिए गए हैं।