MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

सोशल मीडिया पर इस कारण ट्रोल हो गए ज्योतिरादित्य सिंधिया

Published:
सोशल मीडिया पर इस कारण ट्रोल हो गए ज्योतिरादित्य सिंधिया

भोपाल। कांग्रेस (Congress) छोड़ भाजपा (BJP) में आये दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया (JYotiraditya Scindia) ट्विटर पर ट्रोल हो गए| एक गलत ट्वीट पर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया| सोमवार को बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार वाजिद खान (Wajid Khan) का निधन हो गया| इसको लेकर सिंधिया ने भी शोक जताया लेकिन ट्वीट करते समय उनसे एक चूक हो गई| उनके ट्वीटर हैंडल से वाजिद की जगह साजिद नडियाडवाला को #हैशटैग के साथ शोक संवेदना व्यक्त कर दी गई।

वाजिद खान की जगह साजिद नडियाडवाला को हैशटैग के साथ शोक संवेदना व्यक्त करने वाले ट्वीट पर लोगों के कमेंट आने शुरू हो गए| सिंधिया को ट्रोल किया जाने लगा| हालाँकि गलती का एहसास होते ही चंद मिनट में ही उन्होंने अपना ट्वीट डिलिट कर दिया और दो मिनट बाद ही सुधारकर दूसरा ट्वीट जारी किया।

बालीवुड में साजिद-वाजिद संगीतकारों की जोड़ी प्रसिद्ध है| इस जोड़ी ने कई बड़ी फिल्मों में संगीत दिया है| इस बीच संगीतकार वाजिद खान का सोमवार को तड़के निधन हो गया| उनके निधन पर हस्तियों से लेकर उनके समर्थक तक शोक जाहिर कर रहे हैं| सिंधिया ने भी सोमवार को संगीतकार वाजिद खान के लिए शोक संवेदना ट्वीट हैंडल से जारी की। अंत में गलती हो गई और उन्होंने आरआईपी लिखकर हैशटैग के साथ साजिद नडियाडवाला लिख दिया। यह ट्वीट 12.38 मिनट पर जारी हुआ था, इसमें 213 लोगों ने लाइक किया और बाकी लोग जैसे ही कमेंट्स करने लगे। कुछ लोग गलती के लिए ट्वीट पर ही कमेंट्स करने लगे। जब तक 10 लोग उनके ट्वीट पर कमेंट्स कर चुके थे। हालांकि चंद मिनट में ही यह ट्वीट डिलिट कर दिया गया।