MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

Corona update: खरगोन में 14 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव, प्रशासन अलर्ट

Published:
Last Updated:
Corona update: खरगोन में 14 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव, प्रशासन अलर्ट

खरगोन। त्रिलोक रामनेकर

प्रदेश में संक्रमितों कि संख्या में दिन प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है। इसी बीच खरगोन जिले से अब 14 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। जिसके बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है।

दरअसल बुधवार को आई रिपोर्ट में खरगोन के 14 लोग और कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिसकी पुष्टि सिविल सर्जन ने की है। पुष्टि करने के बाद स्वास्थ्य अमला संक्रमित मरीजों के इलाकों में पहुंचा। जहां संक्रमित मरीजों को ऐसे लिस्ट करने के अलावा उनके संपर्क में आए लोगों के जांच सैंपल लिए गए हैं। वहीं पूरे इलाकों को सैनिटाइज करने के साथ-साथ प्रशासन संक्रमित लोगों के संपर्क में आए हुए और लोगों की जांच कर रही है।

बता दें कि 14 ने संक्रमित मिलने के बाद खरगोन में अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 31 हो गई है। वहीं जिले में 3 मरीजों की इस महामारी की चपेट में आने से मौत हो चुकी है। रात की बात यह है कि इसमें से 2 मरीज इंदौर से स्वस्थ होकर खरगोन वापस लौटे हैं।