Mon, Dec 29, 2025

Bank Holidays : आज से लेकर 23 अगस्त तक लगातार बैंक बंद, देखिये आपके शहर का हाल

Written by:Shruty Kushwaha
Published:
Last Updated:
Bank Holidays : आज से लेकर 23 अगस्त तक लगातार बैंक बंद, देखिये आपके शहर का हाल

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। 19 अगस्त यानी आज से देशभर के कई स्थानों पर बैंकों में छुट्टियों (Bank Holiday 2021) का सिलसिला शुरु हो रहा है जो 23 अगस्त तक लगातार पांच दिन जारी रहेगा। अगस्त महीने की शुरूआत से ही शासकीय अवकाश के साथ शनिवार-रविवार को जोड़कर 8 से 31 अगस्त के बीच करीब 14 दिन बैंकों में छुट्टी रहेगी। हालांकि ऑनलाइन ट्रांजेक्शन (Online transaction) और ऑनलाइन ट्रांसफर (Online Transfer) जारी रहेगा, लेकिन ATM में कैश की किल्लत और चेक वगैरह के काम भी प्रभावित हो सकते हैं।

यह भी पढ़े.. एसपी के सख्त निर्देश, अब पुलिसकर्मियों को सिंघम बनना पड़ेगा भारी

दरअसल, RBI बैंकों की छुट्टियां अलग-अलग राज्यों के हिसाब से तय करती है। अगस्त 2021 के महीने बैंक कुल 15 दिन बंद (RBI Bank Holidays List) रहने वाले हैं। वैसे तो बैंक में हर रविवार और महीने के 2 और 4 शनिवार को बंद रहते हैं। इसके अलावा हर राज्य में अलग-अलग त्याहारों, मेलों या कि किसी विशेष समारोह के चलते उस राज्य में बैंकों में छुट्टियां रहती हैं।

इसमें से 7 दिन तो साप्‍ताहिक छुट्टियां हैं। इसके अलावा अन्‍य 8 आरबीआई द्वारा लिस्‍टेड छुट्टी है। इन 8 में कुछ राज्‍यों की, त्‍योहार या अन्‍य तरह की छुट्टियां शामिल हैं। RBI ने इन छुट्टियों को तीन कैटेगरी में बांटा है। इसमें से पहली कैटेगरी ‘हॉलीडे अंडर नेगाशिएबल इंस्‍ट्रूमेंट्स एक्‍ट, दूसरा ‘रियल-टाइम ग्रॉस सेटलमेंट हॉलीडे और तीसरा ‘बैंक्स क्‍लोजिंग ऑफ अकाउंट्स’ है।

बता दे कि कुछ छुट्टियां राज्यों के हिसाब से होगी तो सभी जगह के बैंक बंद (Bank Close 2021) नहीं रहेंगे, जिस राज्य में छुट्टी होगी सिर्फ वहां के बैंकों में कामकाज नहीं होगा। बैंक ग्राहकों को यह सलाह दी जाती है कि वे किसी भी नए अपडेट के लिए नियमित रूप से बैंक अवकाश सूची की जांच करें और इसे भारतीय रिजर्व बैंक, आधिकारिक वेबसाइट पर जारी अवकाश सूची से भी सत्यापित करें।

Bank Holiday- आज से शुरू होने वाली छुट्टियां

19 अगस्त- मुहर्रम होने की वजह से अगरतला, अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना, रायपुर, रांची और श्रीनगर जैसे जोन में बैंक।

20 अगस्त- मुहर्रम और पहला ओणम होने की वजह से बेंगलुरु, चेन्नई, कोच्ची, केरल बेंगलुरु, तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद।

21 अगस्त- थिरुवोणम की वजह से कोच्ची और केरल जोन में छुट्टी।

22 अगस्त- रक्षाबंधन और रविवार की वजह से बैंक में छुट्टी।

23 अगस्त- श्री नारायण गुरु जयंती होने के चलते कोच्ची और केरल जोन में बैंक बंद।

28 अगस्त- चौथा शनिवार होने के चलते बैंक बंद रहेंगे।

29 अगस्त- रविवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे।

30 अगस्त- जन्माष्टमी होने के चलते बैंक रहेंगे।

31 अगस्त- कृष्ण अष्टमी होने चलते इस दिन हैदराबाद में बैंक बंद।