Mon, Dec 29, 2025

जन्मतिथि बताएगी करियर के लिए कौन सा ऑप्शन है बेस्ट, किस फील्ड से मिलेगा पैसा

Written by:Diksha Bhanupriy
Published:
अंक ज्योतिष हमें अंकों की सहायता से व्यक्तित्व से लेकर भविष्य तक की जानकारी देता है। आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन जन्म तिथि से व्यक्ति के करियर के बारे में भी पता किया जा सकता है।
जन्मतिथि बताएगी करियर के लिए कौन सा ऑप्शन है बेस्ट, किस फील्ड से मिलेगा पैसा

हर व्यक्ति कभी ना कभी यह जरुर सोचता है कि उसके लिए कौन सा करियर बेस्ट रहने वाला है। पढ़ाई पूरी होने के बाद या फिर कॉलेज में अपना सब्जेक्ट चुनते समय हर व्यक्ति यह सोचता जरूर है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपका इन सवालों का जवाब जन्मतिथि में छुपा हुआ है। जी हां, डेट ऑफ बर्थ केवल नंबर नहीं है बल्कि ये व्यक्ति के पर्सनैलिटी और करियर की दिशा तय करती है।

हर अंक कीअपनी ऊर्जा और सोचने समझने की क्षमता होती है। अंक के जो गुण हैं वह इससे जुड़े हुए व्यक्ति के अंदर साफ तौर पर दिखाई देते हैं। अपने बर्थ नंबर यानि मूलांक के मुताबिक आप ये आसानी से जान सकते हैं कि कौन सा करियर आपके लिए बेस्ट रहने वाला है। चलिए आपको मूलांक 1, 2 और 3 के बारे में बताते हैं।

मूलांक 1

मूलांक 1 के लोग वह होते हैं जिनका जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19 से 28 तारीख को हुआ है। यह सूर्य का अंक है जो इन लोगों में लीडरशिप क्वालिटी लेकर आता है। यह बहुत जल्दी फैसला लेते हैं और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ते हैं। सरकारी नौकरी, मैनेजमेंट, बिजनेस, प्रशासनिक सेवा या स्टार्टअप इनके लिए बेस्ट होता है।

मूलांक 2

जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 2, 11, 20 और 29 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 2 कहलाता है। अंक ज्योतिष में यह चंद्रमा का अंक है। इस मूलांक के लोग बहुत क्रिएटिव, संवेदनशील और केयरिंग नेचर के होते हैं। दूसरों की भावना है इन्हें बहुत जल्दी समझ में आती है। करियर ऑप्शन की बात करें तो इनके लिए साइकोलॉजिस्ट, काउंसलर, ज्योतिष और टैरो रीडिंग जैसे ऑप्शन बेस्ट हैं।

मूलांक 3

जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने के 3, 12, 21 और 30 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक तीन कहलाता है। ये बृहस्पति से प्रभावित लोग होते हैं। इनका नॉलेज और पॉजिटिविटी कमाल की होती है। अध्यात्म की और इनका गहरा झुकाव होता है। यह मोटिवेशनल स्पीकर, टीचर, कोच, आध्यात्मिक गुरु जैसे करियर ऑप्शन चुन सकते हैं।

Disclaimer- यहां दी गई सूचना सामान्य जानकारी के आधार पर बताई गई है। इनके सत्य और सटीक होने का दावा MP Breaking News नहीं करता।