Thu, Jan 8, 2026

सीएम डॉ मोहन यादव ने G RAM G योजना को सराहा, प्रधानमंत्री मोदी का जताया आभार, कही ये बड़ी बात

Written by:Atul Saxena
Published:
Last Updated:
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि राज्य सरकार 2026 को किसान वर्ष के रूप में मनाएगी, जबकि 2027 को युवा वर्ष के रूप में मनाने की तैयारी की जा रही है।
सीएम डॉ मोहन यादव ने G RAM G योजना को सराहा, प्रधानमंत्री मोदी का जताया आभार, कही ये बड़ी बात

CM Dr Mohan Yadav G-RAM-G PC

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज जी राम जी योजना (G Ram G bill) की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री मोदी और कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार जताया, सीएम ने कहा इस योजना का लाभ ग्रामीणों को मिलेगा मनरेगा के तहत उन्हें 100 दिन काम मिलता था अब 125 काम मिलेगा, मुख्यमंत्रीने कहा कि रोजगार आधारित कार्यों के लिए ‘जी राम जी योजना’ शुरू की गई है। इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी द्वारा पर्याप्त बजट का प्रावधान किया गया है।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि जी राम जी बिल के आधार पर पीएम नरेन्द्र मोदी ने बड़ी धन राशि देश को दी है। इससे गांवों का विकास संभव होगा। सीएम ने कहा कि मनरेगा के माध्यम से 100 दिन रोजगार की गारंटी थी जबकि जी राम जी ने 125 दिन रोजगार की गारंटी दी है। इससे कृषि श्रमिकों को काम की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाएगी। राज्य ओर केंद्र के मध्य राशि 60:40 का अनुपात रखा है, मध्य प्रदेश को भी इससे बहुत लाभ होने वाला है।

इस बिल से होगा गाँवों का विकास 

सीएम डॉ मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने संयुक्त रूप से मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह ऐसा बिल है जिससे गांवों का विकास होगा, ग्रामीणों को रोजगार मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि नई मजदूरी दर जब तक तय नहीं होगी तब तक मनरेगा के तहत ही मजदूरी देंगे। सीएम ने कहा कि हमारी सरकार ने इस वर्ष को कृषि वर्ष घोषित किया है। इससे किसानों की आय बढ़ाने प्रयास करेंगे। किसानों को लघु उद्योग और एमएसएमई से भी जोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के दूरदर्शी निर्णयों से विश्व के कई देश हमारे देश की ओर देख रहे हैं।

2026 किसान वर्ष के रूप में मनाएगी सरकार

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि राज्य सरकार 2026 को किसान वर्ष के रूप में मनाएगी, जबकि 2027 को युवा वर्ष के रूप में मनाने की तैयारी की जा रही है। किसानों के कल्याण के लिए राज्य सरकार जल्द ही सर्वदलीय बैठक बुलाएगी। उन्होंने बताया कि इस बैठक में देश के अन्य राज्यों से कृषि क्षेत्र के विशेषज्ञों को भी आमंत्रित किया जाएगा। किसानों के हित में व्यापक विचार-विमर्श के बाद ठोस और प्रभावी फैसले लिए जाएंगे। उन्होंने बिल को लेकर कांग्रेस पर भ्रम फ़ैलाने के आरोप लगाये।