Tue, Jan 6, 2026

देर रात रैन बसेरा पहुंचे सीएम डॉ. मोहन यादव, भोपाल के यादगार-ए-शाहजहांनी पार्क में लिया व्यवस्थाओं का जायज़ा, चाय पिलाई कंबल बांटे

Written by:Shruty Kushwaha
Published:
Last Updated:
कड़ाके की सर्दी और शीतलहर के बीच मुख्यमंत्री ने रैन बसेरे का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने वहां ठहरे बेघर और राहगीरों से बातचीत की और कुशलक्षेम जानी। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर के सभी रैन बसेरों में ठंड से बचाव की व्यवस्थाएं और मजबूत की जाएं ताकि किसी भी जरूरतमंद को ठंड में परेशानी न हो।
देर रात रैन बसेरा पहुंचे सीएम डॉ. मोहन यादव, भोपाल के यादगार-ए-शाहजहांनी पार्क में लिया व्यवस्थाओं का जायज़ा, चाय पिलाई कंबल बांटे

CM Mohan Yadav

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार देर रात भोपाल के तलैया स्थित यादगार-ए-शाहजहांनी पार्क रैन बसेरे का आकस्मिक निरीक्षण कर राहत व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। इस दौरान उन्होंने रैन बसेरे में ठहरे गरीबों, जरूरतमंदों, बेसहारा लोगों और राहगीरों से आत्मीय संवाद किया, उनके हालचाल जाने और अपने हाथों से गर्मागर्म चाय पिलाई। मुख्यमंत्री ने सर्दी से बचाव के लिए कंबल भी वितरित किए।

रैन बसेरे की ओर जाते समय पुलिस मुख्यालय के सामने लाल परेड ग्राउंड के गेट नंबर-4 स्थित शौर्य द्वार पर भी रुके, जहां मौजूद महिलाओं और बुजुर्गों से बातचीत कर कंबल बांटे। इसके बाद उन्होंने तलैया स्थित काली मंदिर परिसर में बड़ी संख्या में मौजूद जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए। इस अवसर पर भोपाल महापौर मालती राय, बीजेपी जिलाध्यक्ष रविन्द्र यति, कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह, नगर निगम आयुक्त संस्कृति जैन, क्षेत्रीय पार्षद सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री ने रैन बसेरा की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया

इस कड़ाके की ठंड में रैन बसेरा कई बेघर, बेसहारा, जरूरतमंद लोगों और राहगीरों का आश्रय बना हुआ है। ऐसे में व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार देर रात भोपाल के सबसे बड़े रैन बसेरों में शामिल तलैया क्षेत्र स्थित यादगार-ए-शाहजहांनी पार्क में रैन बसेरे का आकस्मिक निरीक्षण किया। यहां कड़ी ठंड में बेसहारा और राहगीरों की सुध लेते हुए सीएम ने सभी से आत्मीयता से बातचीत की, उनके दुख-दर्द सुने और स्वयं अपने हाथों से गर्मागर्म चाय भी पिलाई। इसी के साथ उन्होंने जरुरतमंदों को कंबल भी वितरित किए।

वहां मौजूद लोगों से की बातचीत, हालचाल जाने

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री सबसे पहले पुलिस मुख्यालय के सामने लाल परेड ग्राउंड के गेट नंबर 4 (शौर्य द्वार) पर मौजूद महिलाओं और बुजुर्गों से मिले। उन्होंने उनकी कुशलक्षेम जानी और सभी को कंबल प्रदान किए। इसके बाद तलैया स्थित काली मंदिर पहुंचकर वहां उपस्थित गरीबों और जरूरतमंदों को भी कंबल बांटे। फिर यादगार-ए-शाहजहांनी पार्क के रैन बसेरे में पहुंचकर मुख्यमंत्री ने वहां विश्राम कर रहे लोगों से पूछा कि क्या कोई परेशानी तो नहीं है। राहगीरों ने बताया कि यहां खाने, सोने और ठंड से बचाव के लिए हीटर सहित सभी व्यवस्थाएं बेहतर हैं।

अधिकारियों को दिए व्यवस्थाएं बेहतर करने के निर्देश

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर के सभी रैन बसेरों और आश्रय गृहों में ठंड को देखते हुए व्यवस्थाएं और बेहतर की जाएं। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार गरीबों, जरूरतमंदों और महिलाओं के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और कोई भी पात्र व्यक्ति सरकारी योजनाओं से वंचित नहीं रहेगा। गरीब कल्याण मिशन के तहत समाज के कमजोर वर्गों को सशक्त बनाने के लिए सरकार निरंतर कदम उठा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सर्दी में किसी को भी कठिनाई न हो यह सरकार की प्राथमिकता है।