मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले के एक गांव के सरपंच द्वारा एक व्यक्ति को कथित मानव मल खिलाने के सनसनीखेज मामलें में नया मोड़ आ गया है, पीड़ित ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी पर आरोप लगाया है, कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने उसे झूठ बोलने के लिए न सिर्फ मजबूर किया बल्कि उसका वीडियो बनाकर वायरल भी कर दिया। जबकि उसके साथ सिर्फ मारपीट हुई थी लेकिन उस पर दवाब बनाया गया कि वह यह कहे उसे मानव मल खिलाया गया। पीड़ित की शिकायत और शपथ पत्र के बाद जीतू पटवारी के खिलाफ मुंगावली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है।
पीड़ित का आरोप-जीतू पटवारी ने दिया लालच
इस मामलें में पीड़ित गजराज लोधी का कहना है कि उसका सरपंच के लड़कों से मामूली विवाद हुआ था जिसके बाद कुछ कांग्रेसी उसे प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी से मिलवाने ओरछा ले गए थे, जहां जीतू पटवारी ने गजराज पर दवाब बनाया कि वह यह कहे कि उसे न सिर्फ सरपंच के बेटे और उसके दोस्तों ने मारा बल्कि उसे मानव मल भी खिलाया है, पीड़ित का कहना है कि वह घटना के बाद से मानसिक रूप से परेशान था, जीतू पटवारी के दवाब में उसने यह मानव मल खिलाने वाली बात कही जिसे जीतू पटवारी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया, पीड़ित ने शपथ पत्र देते हुए कहा कि उसके साथ ऐसी कोई घटना नहीं हुई है, जीतू पटवारी ने उसे झूठ बोलने और बदले में मोटर साइकिल और भरण-पोषण देने का वादा किया था। गजराज लोधी की शिकायत के बाद पुलिस ने प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
यह था मामला
पूरा मामला मुंगावली थाना क्षेत्र के मूड़रा बरवाह गांव का है। घटना 10 जून की है जब एक युवक जनसुनवाई कार्यक्रम में पहुंचा और आरोप लगाया कि गांव की सरपंच के पति और बेटे ने उसकी मोटरसाइकिल जब्त कर ली थी। जब वह बाइक लेने गया तो उसके साथ मारपीट की गई, उसे निर्वस्त्र किया गया और मल खिलाया गया। युवक ने यह भी दावा किया कि पुलिस ने उसकी शिकायत नहीं सुनी, उसे थाने से भगा दिया गया। इस पीड़ा से आहत होकर उसने खुद को आग लगाने की कोशिश भी की।
मामलें में कांग्रेस की एंट्री
पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया कि राशन पर्ची मांगने से नाराज सरपंच ने उसे मल खिलाया है। पीड़ित के अनुसार, मुंगावली थाने में उनकी रिपोर्ट नहीं लिखी गई और उन्हें थाने से भगा दिया गया। इस मामलें के सामने आने के बाद कांग्रेस की एंट्री हुई, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर मूंडरा निवासी पीड़ित रघुराज लोधी और गजराज लोधी से मुलाकात का एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में पीड़ित सरपंच पर मल खिलाने का आरोप लगाते दिखे, साथ ही पुलिस पर कार्रवाई न करने का भी आरोप लगाते दिखे। यह वीडियो जमकर वायरल किया गया और इस पर राजनीति गरमा गई। पीड़ितों के आरोप सुनकर वीडियो में ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने अशोकनगर कलेक्टर को फोन कर 8 दिन में कार्रवाई करने का अल्टीमेटम दे दिया। जारी किए गए वीडियो में जीतू पटवारी फोन पर अशोकनगर कलेक्टर को 8 दिन में इस मामले में कार्रवाई का अल्टीमेटम देते दिखे रहे हैं और कह रहे हैं कि, कार्रवाई नहीं हुई तो मुझे अशोकनगर आना पड़ेगा।
अशोक नगर से हितेन्द्र बुधौलिया की रिपोर्ट





