MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

सरकार की चेतावनी-“दुकानदारों ने नहीं किया कोरोना प्रोटोकॉल का पालन तो होगी ये कारवाई”

Published:
सरकार की चेतावनी-“दुकानदारों ने नहीं किया कोरोना प्रोटोकॉल का पालन तो होगी ये कारवाई”

भोपाल

कोरोना की समीक्षा बैठक के दौरान सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (cm shivraj singh chauhan) ने प्रदेश में दुकानों को लेकर निर्देश दिये। इस बैठक के दौरान प्रदेश के गृह और स्वास्थ्य मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा (dr.narottam mishra) भी मौजूद थे। बाद में समीक्षा बैठक की निर्देशों की जानकारी देते हुए उन्होने बताया कि खरगोन में दुकानदार असगर अली द्वारा संक्रमण फैलने की शिकायत के बाद उसकी न केवल दुकान सील (seal) कर दी गई है बल्कि उस पर एफआईआर (fir) भी दर्ज कराई जा रही है। इसके साथ-साथ प्रदेश के सभी दुकानदारों को यह निर्देश दिए गए हैं कि यदि वह कोरोना के प्रोटोकॉल (protocol) का पालन नहीं करेंगे जैसे सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क बांधना और प्रॉपर सैनिटाइज की व्यवस्था तो उन पर कार्रवाई की जाएगी और उनकी दुकान 7 दिन के लिए सील कर दी जाएगी। सरकार इसके लिए दुकानदारों का ही एक समूह बनाकर उसकी निगरानी में यह काम करेगी ताकि कोरोना पर नियंत्रण पाया जा सके। इसके साथ-साथ एनसीसी जैसे कैडेट कोर को भी कोरोने वारियर्स के रूप में तैयार किया जा रहा है।