MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

कमलनाथ ने शिवराज को लिखा पत्र, की ये मांग

Published:
Last Updated:
कमलनाथ ने शिवराज को लिखा पत्र, की ये मांग

भोपाल। कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है, इस पत्र में कमलनाथ ने कहा कि कि कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच प्रदेश के नागरिकों का विश्वास जीतना और उनके कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होना ही प्राथमिकता है।

कमलनाथ ने सीएम शिवराज को पत्र में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिये सलाह दी है। उन्होने लिखा है कि क्लिनिकल केयर के लिये WHO की गाइडलाइन के मुताबिक स्वास्थ्यकर्मियों के लिये पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्यूपमेंट की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। हेज्मेट सूट्स और एन-95 मास्क की व्यवस्था की जाए। हर जिले में कोरोना के लिये अलग से अस्पताल चिन्हित किये जाएं तथा निजी अस्पतालों को अधिगृहित कर वहां भी कोरोना का इलाज करने की व्यवस्था की जाए।

कमलनाथ ने सीएम को लिखे एक अन्य पत्र में इस आपदा की घड़ी मे किसानो को हो रहे नुकसान तथा उनकी सहायता के लिये भी अपील की है। उन्होने कहा है कि प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के लिये फसलों की कटाई, भंडारण, परिवहन एवं विक्रय के लिये व्यवस्था की जाए, ताकि इस संकट के समय उनकी साल भर की मेहनत नष्ट न हो।