मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के आदेश के बाद नर्सिंग काउंसिल ने आखिरकार पीजी कोर्स में प्रवेश के लिये काउंसलिंग कार्यक्रम जारी कर दिया है, काउंसिल की विज्ञप्ति के मुताबिक पीजी में प्रवेश के इच्छुक विध्यार्थियों को 4 दिन का समय मिलेगा, रजिस्ट्रेशन 22 दिसंबर तक होंगे।
मध्य प्रदेश नर्सेस रजिस्ट्रेशन काउंसिल ने पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग और एमएससी नर्सिंग कोर्स के लिये काउंसलिंग प्रोग्राम जारी कर दिया है , बता दें NSUI ने प्रवेश प्रक्रिया में अनियमितता, काउंसलिंग नहीं होने के खिलाफ हाई कोर्ट में एक याचिका लगाई थी जिस पर मंगलवार को उच्च न्यायालय ने भारतीय नर्सिंग परिषद को निर्देश दिए कि वह तत्काल औपचारिक आदेश जारी करे, जिससे PB BSc Nursing एवं MSc Nursing की रिक्त सीटों पर नियमों के अनुसार अलग-अलग काउंसलिंग प्रक्रिया प्रारंभ की जा सके। साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया कि यह पूरी प्रक्रिया 31 दिसंबर 2025 तक पूर्ण की जाए।
22 दिसंबर तक करा सकेंगे रजिस्ट्रेशन
हाई कोर्ट के आदेश के बाद 18 दिसंबर गुरुवार को नर्सिंग काउंसिल ने PG कोर्स के लिये काउंसलिंग कार्यक्रम घोषित कर दिया, ये प्रक्रिया आज 19 दिसंबर से शुरु हो गई और हाई कोर्ट द्वारा निर्धारित समय सीमा 31 दिसंबर से एक दिन पहले 30 दिसंबर को पूरी कर ली जायेगी, पंजीयन 22 दिसंबर तक होगा, काउंसिल ने ये भी स्पष्ट कर दिया है कि कौन इसमे शामिल हो सक्ता है और काउन नहीं।
इस प्रकार रहेगी काउंसलिंग की प्रक्रिया
19 से 22 दिसंबर रजिस्ट्रेशन होगा।
23 दिसंबर को रिक्त सीटों की जानकारी एवं मेरिट सूची जारी की जायेगी।
24 और 25 दिसंबर को चॉइस फिलिंग कर सकेंगे।
27 दिसंबर को प्रोविजनल अलॉटमेंट जारी होंगे।
28 से 30 दिसंबर के बीच दस्तावेज सत्यापन होगा एवं कॉलेज में रिपोर्टिंग कर्ना होगी।
NSUI ने शासन से की ये मांग
छात्र नेताओं ने इसे NSUI की जीत नहीं, बल्कि मध्य प्रदेश के नर्सिंग विद्यार्थियों की जीत बताया है। उन्होंने चिकित्सा शिक्षा विभाग से मांग की कि भविष्य में काउंसलिंग प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए और समयबद्ध तरीके से प्रवेश सुनिश्चित किए जाएं, ताकि छात्रों का भविष्य सुरक्षित रह सके।






