MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

HRTC के निदेशक मंडल की बैठक में लिए गए बड़े फैसले! वेतनभोगी कर्मचारियों के मानदेय में की गई ₹25 की वृद्धि

Written by:Rishabh Namdev
Published:
HRTC के निदेशक मंडल की 162वीं बैठक में कर्मचारियों और परिवहन सेवाओं से जुड़े कई अहम निर्णय लिए गए। इस दौरान डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने जानकारी देते हुए कहा कि HRTC के ड्राइवर-कंडक्टर की नाइट अलाउंस की जो सीमा थी, उसे हटा दिया गया है और अब 30 किलोमीटर से कम दूरी वालों को भी नाइट अलाउंस दिया जाएगा।
HRTC के निदेशक मंडल की बैठक में लिए गए बड़े फैसले! वेतनभोगी कर्मचारियों के मानदेय में की गई ₹25 की वृद्धि

हिमाचल पथ परिवहन निगम के निदेशक मंडल की 162वीं बैठक डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में नई भर्तियां, वेतन वृद्धि, बस खरीद और निगरानी व्यवस्था जैसे बड़े मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में कर्मचारियों और परिवहन सेवाओं से जुड़े बड़े निर्णय लिए गए। डिप्टी सीएम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि HRTC के ड्राइवर और कंडक्टर रात में बसें लेकर जाते हैं और अपने घरों से दूर रहते हैं। इन ड्राइवरों और कंडक्टरों को पहले नाइट अलाउंस नहीं मिलता था। 30 किलोमीटर से ज्यादा दूरी वालों को ही नाइट अलाउंस दिया जाता था, लेकिन अब यह सीमा हटाई जा रही है और कम दूरी वालों को भी नाइट अलाउंस मिलेगा।

डिप्टी सीएम की ओर से कहा गया कि राज्य सरकार की अधिसूचना के तहत HRTC के दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों के मानदेय में ₹25 की वृद्धि की गई है। ऐसे में अब HRTC के दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों की दैनिक दिहाड़ी, जो पहले ₹400 हुआ करती थी, अब ₹425 हो गई है।

BOD में जूनियर ऑफिस असिस्टेंट के 171 पदों पर भर्ती

वहीं इस बैठक में और भी कई बड़े फैसले किए गए। डिप्टी सीएम ने जानकारी दी कि BOD में जूनियर ऑफिस असिस्टेंट के 171 पद भरने का निर्णय किया गया है। JOA आईटी की लंबे समय से भर्ती रुकी हुई थी, अब इन पदों को भरा जाएगा। इसी प्रकार 78 पीस मील वर्करों को भी अब कॉन्ट्रैक्ट पर लाने की मंजूरी दे दी गई है।

HRTC 250 डीजल बसे खरीदेगा

परिवहन को लेकर भी इस बैठक में कई बड़े फैसले हुए। डिप्टी सीएम ने जानकारी दी कि यात्रियों की सुविधा के लिए अब HRTC 250 डीजल बसें और 100 मिनी बसें खरीदने जा रहा है। बैठक में इन बसों की रिटेंडर प्रक्रिया को 15 दिनों में पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।

ऑटोमेटिक व्हीकल टेस्टिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे

परिवहन के लिए और भी कई बड़ी घोषणाएं की गईं। वाहनों की तकनीकी जांच को पारदर्शी और आधुनिक बनाने के लिए HRTC ने बड़ा निर्णय लिया है। इसके तहत हरोली और नादौन में पीपीपी मोड पर ऑटोमेटिक व्हीकल टेस्टिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे, जहां 15 साल पुराने वाहनों की टेस्टिंग की जाएगी। वहीं डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा के लिए बस संचालन पर निगरानी रखी जाएगी। इसके लिए HRTC बसों में रियल टाइम लोकेशन आधारित व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम लगाने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा कर्मचारियों के बेहतर प्रदर्शन को प्रोत्साहित करने के लिए रिवॉर्ड पॉलिसी का भी ऐलान किया गया है।