Hindi News

MP रेलवे पुलिस ने ट्रेनों में चोरी और रेलवे संपत्ति चुराने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार, 24 लाख रूपए से अधिक का माल बरामद

Written by:Sushma Bhardwaj
Published:
पकड़े गए आरोपी पलक झपकते ही ट्रेनों में यात्रियों का समान चोरी कर लेते थे, वही यह रेल्वे संपत्ति को भी निशाना बनाते थे।
MP रेलवे पुलिस ने ट्रेनों में चोरी और रेलवे संपत्ति चुराने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार, 24 लाख रूपए से अधिक का माल बरामद

Railway Police GRP ARREST CHOR

मध्यप्रदेश रेलवे पुलिस ने अपनी सतत तत्परता, बेहतरीन टीमवर्क और तकनीकी सहायता के माध्यम से रेल यात्रियों और आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने दो महत्वपूर्ण प्रकरणों में ट्रेनों में यात्रियों का सामान और रेलवे संपत्ति चोरी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लगभग 24 लाख रूपए से अधिक की संपत्ति जब्‍त की है।

जीआरपी की कार्रवाई 

एक महिला यात्री से उनके पर्स में रखे नगदी, मोबाइल और सोने के जेवरात सहित कुल 8 लाख 22 हजार रुपये मूल्य के सामान चोरी होने की घटना हुई। इस गंभीर और संगठित अपराध की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचते ही तत्काल कार्रवाई शुरू की गई। रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध गतिविधियों की सतत निगरानी और मुखबिरी के आधार पर विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने घटनास्थल, संदिग्धों के व्यवहार और तकनीकी सुचना का विश्लेषण कर अपराधियों की पहचान की। विश्वसनीय सूचना के आधार पर रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया। तलाशी लेने पर चोरी किए गए सोने के जेवरात, नगदी और मोबाइल सहित 5 लाख 46 हजार 500 रुपये की सामग्री जब्‍त की।

जीआरपी ग्वालियर (एनजी) रेलवे परिक्षेत्र की संपत्ति चोरी का पर्दाफाश

जीआरपी ग्वालियर (एनजी) पुलिस ने सतत जांच, मुखबिर और सघन चेकिंग के परिणामस्‍वरूप रेलवे परिक्षेत्र में संपत्ति चोरी करने वाले अपराधियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की। अपराधियों के कब्जे से नगदी, ट्रांसफॉर्मर की पॉवर सप्लाई के दो ड्रम, 11 बोरे छिले हुए एल्यूमिनियम तार और एक लोहे की खुरचनी सहित कुल 19 लाख 13 हजार 200 रुपये का सामान जब्त किया। इन दोनों कार्यवाहियों में रेल पुलिस ने कुल 24 लाख 59 हजार 200 रूपए की सामग्री जब्‍त की है।