मध्य प्रदेश के लोक निर्माण विभाग ने आज मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एक हाथों लोकपथ 2.0 एप का लोकार्पण किया, विभागीय मंत्री राकेश सिंह ने मीडिया से बात करते हुए एप की विशेषता बताते हुए कहा कि इस एप के माध्यम से नागरिकों को कई सुविधाएँ मिलेंगी, उन्होंने बताया कि इस एप को लोकपथ 1.0 की तुलना में अपडेट किया गया है।
राजधानी भोपाल के रवीन्द्र भवन में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने लोक निर्माण विभाग के राज्य स्तरीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने ”कैपेसिटी बिल्डिंग फ्रेमवर्क” 2026 दस्तावेज़ का विमोचन भी किया। मंत्री राकेश सिंह ने देश में ऐसा करने वाला मध्य प्रदेश पहला राज्य है इसमें 17 00 इंजीनियर्स को ऑनलाइन जोडकर उनके प्रश्नों के उत्तर देकर इसे तैयार किया है।
अब 7 दिन में नहीं 4 दिन में भरने होंगे सड़क के गड्ढे
PWD मंत्री ने बताया लोकपथ 2.0 की खूबियाँ मीडिया से साझा की, उन्होंने बताया कि लोकपथ 1.0 एप में सड़कों के गड्ढों के फोटो खींचकर डालने पर 7 दिन के अन्दर उस क्षेत्र के इंजीनयर को उसे ठीक कर फोटो अपलोड करने की की बाध्यता थी, यदि वो ऐसा नहीं करते हैं तो ऑटो जनरेट नोटिस उनके पास जाता है।
लोकपथ 2.0 एप एक ट्रेवल पार्टनर की तरह भी करेगा काम
उन्होंने कहा कि अब हमने लोकपथ 2.0 में सड़कों के गड्ढों को ठीक करने का समय और कम कर दिया है यानि शिकायत मिलने के बाद अब 4 दिन में इंजीनियर को गड्ढे भरना होंगे और फोटो अपलोड करना होगी , उन्होंने कहा ये एप सिर्फ शिकायत के लिए हैं नही रहा अब ये एप स्मार्ट ट्रेवल पार्टनर के रूप में भी काम करेगा यानि ये मध्य प्रदेश में एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने के वैकल्पिक मार्ग की जानकारी भी देगा।





