MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

मप्र विस: आज से विशेष सत्र शुरू, दिवंगतों को श्रद्धांजलि देने के बाद कार्यवाही कल तक स्थगित

Written by:Mp Breaking News
Published:
Last Updated:
मप्र विस: आज से विशेष सत्र शुरू, दिवंगतों को श्रद्धांजलि देने के बाद कार्यवाही कल तक स्थगित

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र गुरुवार को शुरू हुआ। सत्र के शुरुआत में गत दिनों प्रदेश में दिवंगत हुए दो विधानसभा सदस्यों को श्रद्धांजलि देने के बाद सदन की कार्यवाही शुक्रवार को सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। विधानसभा अध्यक्ष ने एनपी प्रजापति ने इसकी घोषणा की।

बता दें कि लोकसभा और विधानसभाओं की सीटों में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षण 10 साल बढ़ाने संबंधी 126वें संविधान संशोधन विधेयक को पास करने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र बुलाया गया है। सत्र की शुरुआत गुरुवार को सुबह 11 बजे हुई। पहले दिन सदन में दिवंगत विधानसभा के सदस्य बनवारी लाल शर्मा और भूतपूर्व विधानसभा सदस्य रुगनाथ सिंह आंजना को श्रद्धांजलि दी गई। विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने सदन की ओर से, सदन के नेता और मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सत्तापक्ष की तरफ से और नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव द्वारा विपक्ष की तरफ से दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद दो मिनट का मौन रखकर सदन की कार्यवाही शुक्रवार को सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।