भोपाल की थाना बागसेवनिया पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने सूने मकानों में रेकी कर चोरी को अंजाम देने वाले चोरों को पकड़ा है, पुलिस ने आरोपियो के कब्जे से चोरी किये गये सोने-चांदी के आभूषण लगभग 12 लाख रूपये कीमत का माल बरामद किया है। पुलिस ने घटना मे उपयोग किए दो वाहन एवं ताला तोड़ने वाली टामी भी जब्त की है।

यह था मामला
शिकायतकर्ता विष्णु पारीक निवासी बागसेवनिया थाने में रिपोर्ट की, जब वह अपने घर में नहीं थे तो सूने घर का फायदा उठाकर किसी ने उनके घर में रखे सोने-चांदी के जेवर चोरी कर लिए। वही एक और फरियादी विजय मोहन चौधरी ने भी शिकायत दर्ज करवाई की उनके भी सूने घर में चोरों ने दबिश दी और जेवर चुरा लिए।

ऐसे पकड़े पुलिस ने चोर
पुलिस ने चोरी के मामलों को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की। तकनीकी साक्ष्य और लगभग 50 सीसीटीव्ही कैमरो का अवलोकन किया गया, सीसीटीव्ही फुटेज के निरीक्षण तथा किरायेदारो की गतिविधियो पर नजर रख मिले इनपुट के आधार पर संदिग्ध राहुल उर्फ सत्यम केवट, आयुष विश्वकर्मा, अंकुश अहिरवार, विशाल विश्वकर्मा, विशाल पवार को हिरासत में लिया गया और जब उनसे कड़ाई से पूछताछ की गई तो खुलासा हुआ कि दोनों घरों को इन्होंने निशाना बनाया। पुलिस ने आरोपियों से प्रकरण मे चोरी गया समान जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपी पूर्व मे थाना कटाराहिल्स मे चोरी के प्रकरण मे गिरफ्तार किये गये थे आरोपी मूल रूप से किराये का मकान लेकर एल्युमिनियम वर्क का काम करने के बहाने सूने मकानो की रेकी करते है और घटना को अंजाम देते है। आरोपियों ने बताया कि चोरी मे प्राप्त नगद रकम से घूमने खाने पीने में और होटल मे रूकने आदि मौज मस्ती करने मे पैसे खत्म करते है आरोपियो द्वारा इन दोनो अपराध मे प्राप्त रकम को मौज मस्ती मे खर्च किये है चोरी मे प्राप्त आभूषण नर्मदापुरम मे लल्ला ज्वेलर्स के संचालक कृश्णकांत सोनी एवं सोना चांदी गलाने वाले अण्णा साहब को सराफा नर्मदापुरम मे बेचे थे जिनसे सोने चांदी के आभूषण बरामदगी कर दोनो को प्रकरण मे आरोपी बनाया गया है।
गिरफ्तार आरोपी
पुलिस ने राहुल उर्फ सत्यम केवट पिता रमेश केवट उम्र 23 साल निवासी वार्ड न. 4 हनुमान मंदर के पास बाडी रायसेन, विशाल विश्वकर्मा पिता गौरीशंकर विश्वकर्मा उम्र 20 साल निवासी म.न. 3180 श्याम नगर बरखेडा पठानी गोविन्दपुरा, अंकुश अहिरवार पिता शिवकुमार अहिरवार उम्र 19 साल निवासी म.न. 2887 शिवाजीबाडा बरखेडा पठानी गोविन्दपरा भोपाल, विशाल पवार पिता शिवराम पवार उम्र 27 साल नि वासी ग्राम पिपरिया थाना मुल्ताई जिला बैतूल, आयुष विश्वकर्मा पिता ओमप्रकाश विश्वकर्मा उम्र 25 साल निवासी ग्राम बीसारोडा पोस्ट इटारसी नर्मदापुरम हाल हाजी हूसैन का किराये का मकान बाबई नर्मदापुरम 6. कृष्णकांत सोनी /पिता – रमेश चंद्रसोनी, उम्र- 37, वर्तमान पता- नर्मदा सिटी मॉल के सामने सेंट्रल बैंक के बाजू में सराफा बाजार नर्मदा पुरम नर्मदापुरम मध्य प्रदेश, अण्णा साहेब पिता विठोबा मेटकरी, उम्र- 41, वर्तमान पता- आकाश जैन का मकान दिगंबर पुस्तक भंडार के बाजूमें सराफा के पास नर्मदा पुरम नर्मदापुरम मध्य प्रदेश को गिरफ्तार किया है।





