MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

31 अगस्त तक जेल में बंदियों के परिजनों से मिलने पर रोक,जेल मुख्यालय ने जारी किया आदेश

Published:
31 अगस्त तक जेल में बंदियों के परिजनों से मिलने पर रोक,जेल मुख्यालय ने जारी किया आदेश

भोपाल

मध्यप्रदेश जेल मुख्यालय ने जेल में बंदियों के परिजनों से मुलाकात पर 31 अगस्त तक रोक लगा दी है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते कहर को देखते हुए ये निर्णय लिया गया है। इसे लेकर महानिदेशक जेल संजय चौधरी द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है।

इस पत्र में कहा गया है कि कोविड 19 के बचाव के लिए जेलों में कैद बंदियों और उनके परिजनों की सुरक्षा की दृष्टि से बंदियों की परिजनों से मुलाकात पर रोक 31 अगस्त 2020 तक बढ़ाई जाती है। ये आदेश प्रदेश के समस्त जेल अधीक्षकों को भेज दिया गया है और तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।