MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

नगर निगम का भोजन बांट रहे पार्षद पति, सोशल डिस्टेंस की खुलेआम अवहेलना

Published:
नगर निगम का भोजन बांट रहे पार्षद पति, सोशल डिस्टेंस की खुलेआम अवहेलना

जबलपुर/संदीप कुमार

कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने हेतु सोशल डिस्टेन्स बनाये रखना सबसे ज्यादा जरूरी है जिसे लेकर जिला प्रशासन लगातार लोगो से आग्रह भी कर रहा है पर कुछ लोग जिले में ऐसे भी है जो कि खुले आम सोशल डिस्टेन्स की धज्जियां उड़ा रहे हैं।

पार्षद पति निगम कर्मचारियों के साथ  कर रहे भोजन वितरण, सोशल डिस्टेंस की खुलेआम अवहेलना
रांझी शहीद भगत सिंह वार्ड की पूर्व पार्षद सोना चौधरी के पति निगम कर्मचारी ओमकार श्रीपाल के साथ लोगों को खाना बांट रहे है। पर उनके द्वारा खाना बांटने के दौरान सोशल डिस्टेन्स की जमकर धज्जियां उड़ाई गई। न ही लोग मास्क लगाए हुए थे और न ही सोशल डिस्टेन्स का पालन हो रहा है था और लोग भीड़ लगाकर खाना ले रहे थे।

निगम का भोजन पार्षद पति क्यों बांट रहे, बड़ा सवाल
जबलपुर नगर निगम रोजाना उन बस्तियों को चिन्हित कर खाना बाट रहा है जहाँ मजदूर वर्ग या गरीब बस्ती है। ही में शहीद भगत सिंह वार्ड में निगम के द्वारा खाना बाटा गया पर यहाँ पर निगमकर्मी ओमकार श्रीपाल नही बल्कि पार्षद पति अपने हाथों से खाना बांट रहे है, वो भी बिना सोशल डिस्टेन्स का पालन किये हुए।

कलेक्टर ने दिये जाँच के निर्देश
इस वीडियो को देखकर अब कलेक्टर भरत यादव ने भी माना है कि लाख समझाइश के बाद भी लोग सोशल डिस्टेन्स का पालन नही कर रहे हैं, जिसको लेकर लोगों को हर तरह से समझाया जा चुका है। लेकिन अब समय आ गया है कि ऐसे लोगो के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए जो कि सोशल डिस्टेन्स का पालन नही कर रहे है। साथ ही वो निगमकर्मी भी इसके लिए जिम्मेदार है जो कि जानबूझकर लापरवाही बरतने पर सहयोग भी कर रहा है और कलेक्टर ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिये हैं।