MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

School News : स्कूली छात्रों के लिए राहत भरी खबर, हो गया अवकाश का ऐलान, इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल, मिलेगा लाभ

Written by:Pooja Khodani
Published:
Last Updated:
शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी कर दिए हैं। छुट्टियों के दौरान स्कूलों में सभी शैक्षणिक गतिविधियां पूरी तरह से स्थगित रहेंगी। अवकाश समाप्त होने के बाद एक जनवरी से दोबारा स्कूल खुलेंगे।
School News : स्कूली छात्रों के लिए राहत भरी खबर, हो गया अवकाश का ऐलान, इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल, मिलेगा लाभ

School Holidays 2025 : स्कूली छात्रों के लिए अच्छी खबर है।यूपी के बरेली में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे को देखते हुए डीएम अविनाश सिंह के निर्देश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. विनीता ने कक्षा एक से आठवीं तक के सभी स्कूलों में 20 दिसंबर तक अवकाश घोषित कर दिया गया है। बिजनौर में आज गुरूवार को स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। शुक्रवार से स्कूल का समय सुबह 10 बजे से दोहपर तीन बजे किया गया है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश सरकार ने 27 दिसंबर गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती के मौके पर तमाम सरकारी स्कूल और शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने का फैसला किया है। इधर, दिसंबर में साप्ताहिक रविवार और क्रिसमस के चलते भी देशभर के स्कूल बंद रहेंगे, ऐसे में छात्रों को भरपूर छुट्टियों का लाभ मिलेगा।

जानें किस राज्य में कब से शीतकालीन अवकाश

  • जम्मू-कश्मीर प्रशासन के शेड्यूल के अनुसार, प्री-प्राइमरी कक्षाओं में 28 फरवरी 2026 तक अवकाश रहेगा और 1 मार्च को स्कूल खुलेंगे। कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल की छुट्टियां 11 दिसंबर 2025 से शुरू होंगी और 22 फरवरी 2026 तक चलेगी।जम्मू कश्मीर के पहाड़ी क्षेत्रों में 14 दिसंबर तक स्कूल में छुट्टी रहेगी।
  • राजस्थान में शीतकालीन अवकाश 25 दिसंबर 2025 से 5 जनवरी 2026 तक रहेगा। यह अवकाश सभी सरकारी और निजी स्कूलों पर लागू होगा। शिविरा पंचांग 2025-26 के अनुसार छुट्टियों की तारीखें तय की गई है।
  • मध्य प्रदेश में शीतकालीन अवकाश 31 दिसंबर से चार जनवरी तक रहेगा। सरकारी स्कूलों में स्कूल शिक्षा विभाग के अनुसार 25 दिसंबर को क्रिसमस अवकाश रहेगा। इसके बाद नियमित कक्षाएं संचालित होंगी और फिर शीतकालीन अवकाश शुरू होगा।
  • पंजाब शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों में 24 दिसंबर से 31 दिसंबर तक शीतकालीन अवकाश की घोषणा की हैं।राज्य के सभी सरकारी एडेड और प्राइवेट स्कूल 1 जनवरी 2026 को खुलेंगे।इन स्कूलों में सभी सरकारी, प्राइवेट, सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त स्कूल शामिल हैं।
  • दिल्ली में वायु प्रदूषण के कारण कक्षा 5वीं तक के बच्चों के लिए छुट्टी का ऐलान कर दिया है। कक्षा 6वीं से 11वीं तक हाईब्रेड मोड यानी ऑनलाइन और ऑफलाइन तौर पर क्लास चलेगी।बोर्ड परीक्षा के चलते 10वीं व 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कूल की क्लास अनिवार्य है।हरियाणा, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में भी जल्द ही शीतकालीन अवकाश की घोषणा होने की संभावना हैं। आमतौर पर इन राज्यों में स्कूलों की छुट्टियां दिसंबर के आखिरी हफ्ते या जनवरी की शुरुआत में लागू होती हैं।

दिसंबर में कहां कहां कब कब बंद रहेंगे स्कूल

  • 19 दिसंबर – गोवा मुक्ति दिवस, गोवा व दमन-द्वीप
  • 21 दिसंबर- रविवार साप्ताहिक अवकाश (पूरे देश में)
  • 24 दिसंबर- क्रिसमस ईव, मेघालय, मिजोरम
  • 25 दिसंबर- क्रिसमस (सार्वजनिक अवकाश)
  • 26 दिसंबर- बॉक्सिंग डे मिजोरम, तेलंगाना
  • 27 दिसंबर- गुरु गोबिंद सिंह जयंती पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़
  • 28 दिसंबर- रविवार साप्ताहिक अवकाश (पूरे देश में)