आईसीसी की ओर से हर हफ्ते वीकली रैंकिंग जारी की जाती है। वहीं बुधवार को जारी की गई ताजा रैंकिंग के मुताबिक वरुण चक्रवर्ती ने अपने करियर की बेस्ट रेटिंग हासिल की है। वरुण चक्रवर्ती इस समय टी20 में नंबर वन गेंदबाज हैं। वरुण चक्रवर्ती के पास कुल 818 रेटिंग पॉइंट्स हैं। वहीं आईसीसी की ताजा रैंकिंग में और भी बदलाव देखने को मिले हैं। दरअसल वनडे रैंकिंग में विराट कोहली और रोहित शर्मा का दबदबा देखने को मिल रहा है।
इस समय वनडे क्रिकेट में नंबर वन बल्लेबाज का स्थान रोहित शर्मा के पास है, जबकि वनडे में नंबर दो पर विराट कोहली मौजूद हैं। विराट कोहली ने हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगाए गए शतकों से अपनी स्थिति को और मजबूत किया है। विराट कोहली के ऊपर आने से न्यूजीलैंड के डैरिल मिचेल एक स्थान नीचे खिसक गए हैं और अब तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं, जबकि चौथे नंबर पर अब इब्राहिम ज़दरान मौजूद हैं।
वरुण चक्रवर्ती के पास 119 अंकों की बढ़त
हाल के समय में सबसे ज्यादा चर्चा वरुण चक्रवर्ती को लेकर हो रही है। बता दें कि वरुण चक्रवर्ती ने नंबर वन गेंदबाज के तौर पर अपनी स्थिति को बेहद मजबूत कर लिया है। हाल ही में खेली गई पांच मैचों की टी20 सीरीज में वरुण चक्रवर्ती ने तीन बार दो-दो विकेट चटकाए हैं और इस प्रदर्शन के चलते उन्हें रैंकिंग में फायदा हुआ है। वरुण चक्रवर्ती अपने रेटिंग अंकों को 818 तक पहुंचाने में कामयाब हो गए हैं, जिससे वह दूसरे नंबर पर मौजूद न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज जैकब डफी से काफी आगे निकल चुके हैं। इस समय जैकब डफी 699 रेटिंग पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद हैं, जबकि चक्रवर्ती 119 अंकों की बढ़त बनाए हुए हैं। इसके साथ ही वरुण चक्रवर्ती ने टी20 इंटरनेशनल गेंदबाजों के लिए अब तक की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग के मामले में भी दसवां स्थान हासिल किया है।
ICC के तीनों फॉर्मेट में इन भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा
वहीं वनडे में टॉप टेन में भारतीय बल्लेबाजों पर नजर डालें तो इस समय रोहित शर्मा और विराट कोहली के अलावा पांचवें नंबर पर शुभमन गिल और दसवें नंबर पर श्रेयस अय्यर मौजूद हैं। कुल चार भारतीय खिलाड़ी इस समय आईसीसी वनडे रैंकिंग्स के टॉप टेन में शामिल हैं। वहीं टी20 में इस समय अभिषेक शर्मा 909 रेटिंग पॉइंट्स के साथ पहले स्थान पर हैं। टी20 में भारत के तीन बल्लेबाज टॉप 10 में शामिल हैं। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव की रेटिंग में लगातार गिरावट आई है। हाल ही में जारी हुई रैंकिंग में सूर्यकुमार यादव को एक स्थान का नुकसान उठाना पड़ा है। हालांकि टेस्ट रैंकिंग में फिलहाल कोई भी बदलाव देखने को नहीं मिला है। इस समय टेस्ट में इंग्लैंड के जो रूट 898 रेटिंग पॉइंट्स के साथ पहले स्थान पर हैं। टॉप टेन में केवल एक भारतीय खिलाड़ी का नाम शामिल है, यशस्वी जायसवाल 750 रेटिंग पॉइंट्स के साथ आठवें स्थान पर मौजूद हैं।





