MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

रद्द हुआ IND vs SA का चौथा टी20 मुकाबला, कोहरा बना परेशानी, इस तारीख को खेला जाएगा आखिरी मुकाबला

Written by:Rishabh Namdev
Published:
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला रद्द कर दिया गया है। दरअसल लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले में कोहरा बड़ी परेशानी बन गया। अंपायरों ने छह बार मैदान का निरीक्षण किया, लेकिन स्थिति नहीं सुधरने पर मैच को रद्द करने का निर्णय लिया गया।
रद्द हुआ IND vs SA का चौथा टी20 मुकाबला, कोहरा बना परेशानी, इस तारीख को खेला जाएगा आखिरी मुकाबला

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा टी20 मुकाबला रद्द हो गया है। दरअसल कोहरे के चलते इस मुकाबले को रद्द किया गया। यह मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में शाम 7:00 बजे से खेला जाना था, लेकिन घने कोहरे के कारण टॉस भी नहीं हो सका। अंपायरों की ओर से छह बार मैदान की स्थिति का मुआयना किया गया, लेकिन हालात में सुधार नहीं हुआ। अंततः रात 9:30 बजे मुकाबले को रद्द करने का फैसला लिया गया।

हालांकि इस मुकाबले के रद्द होने से भारतीय टीम पर सीरीज हारने का खतरा टल गया है। बता दें कि भारत पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 से आगे चल रहा है। ऐसे में अब भारत आखिरी मुकाबला जीतकर सीरीज अपने नाम कर सकता है, जबकि अगर आखिरी मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम जीत दर्ज करती है तो भी भारतीय टीम सीरीज ड्रॉ कराने में सफल रहेगी।

भारत सीरीज में 2-1 से आगे

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज में अब तक कुल तीन मुकाबले खेले गए हैं। पहला मुकाबला भारतीय टीम ने 101 रनों से जीता था। वहीं साउथ अफ्रीका की टीम ने मल्लापुर में खेले गए दूसरे मुकाबले को 51 रनों से अपने नाम किया था। हालांकि तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार वापसी करते हुए साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया और सीरीज में एक बार फिर बढ़त बना ली। अब सभी की निगाहें चौथे मुकाबले पर टिकी थीं, लेकिन इसके रद्द होने के चलते अब आखिरी मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है। साउथ अफ्रीका किसी भी हाल में यह मुकाबला जीतकर सीरीज ड्रॉ करने की कोशिश करेगा, जबकि भारतीय टीम आखिरी मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी।

19 दिसंबर को खेला जाएगा आखिरी मुकाबला

जानकारी दे दें कि अब दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला 19 दिसंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला भी शाम 7:00 बजे से शुरू होगा। वहीं लखनऊ में खेले जाने वाले मुकाबले के रद्द होने से फैंस मायूस होकर घर लौट गए। इकाना स्टेडियम में शाम 6:00 बजे से ही फैंस का जमावड़ा लगा हुआ था। बड़ी संख्या में लोग मुकाबला देखने पहुंचे थे, लेकिन करीब साढ़े तीन घंटे तक इंतजार करने के बाद भी खेल शुरू नहीं हो सका। घना कोहरा छाया रहने के कारण अंततः मुकाबला रद्द कर दिया गया और फैंस निराश होकर घर लौट गए। मुकाबला रद्द होने की जानकारी बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी। रात 9:30 बजे अंपायरों ने आखिरी बार मैदान का जायजा लिया और मैच रद्द करने का फैसला लिया।