MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

संचार साथी ऐप की बढ़ी लोकप्रियता, डाउनलोड में जबरदस्त उछाल, दूरसंचार विभाग ने जारी किए आंकड़े

Written by:Shyam Dwivedi
Published:
Last Updated:
संचार साथी ऐप के डाउनलोड के आंकड़ों में इजाफा देखा जा रहा है। दिसंबर के महीने में ऐप को प्रतिदिन 3 लाख से अधिक बार डाउनलोड किया जा रहा है और यह लगभग चार गुना की वृद्धि है। जबकि नवंबर में यह आंकड़ा प्रतिदिन लगभग 80 हजार था।
संचार साथी ऐप की बढ़ी लोकप्रियता, डाउनलोड में जबरदस्त उछाल, दूरसंचार विभाग ने जारी किए आंकड़े

देश में कुछ दिन पहले तक संचार साथी ऐप (Sanchar Sathi App) को लेकर काफी बवाल देखने को मिला था जब सरकार ने मोबाइल फोन निर्माताओं के लिए इसे अपने डिवाइस में पहले से इंस्टॉल करना अनिवार्य कर दिया था। सरकार के इस फैसले पर एप्पल सहित कई प्रमुख मोबाइल कंपनियों ने आपत्ति जताई थी। जिसके बाद सरकार ने इस अनिवार्यता को वापस ले लिया और ऐप को उपयोगकर्ताओं के लिए वैकल्पिक बना दिया।

इस ऐप ने मोबाइल कंपनियों के अलावा देश के राजनीतिक माहौल को तक को गर्म कर दिया था। विपक्षी दल लगातार यूजर्स की सुरक्षा को लेकर सरकार पर सवाल खड़े कर रहे थे। जिसके बाद ऐसा माना जा रहा था कि इस ऐप की लोकप्रियता खत्म हो जाएगी लेकिन अब दूरसंचार विभाग (DoT) के आंकड़े तो कुछ और ही बयां कर रहे हैं। DoT के आंकड़ों में संचार साथी ऐप डाउनलोड (Sanchar Saathi App Download) में जबरदस्त उछाल देखा जा रहा है जो इसकी बढ़ती लोकप्रियता और उपयोगिता को दर्शा रहे हैं।

संचार साथी ऐप डाउनलोड के आंकड़े

दूरसंचार विभाग (DoT) ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट शेयर की जिसमें संचार साथी ऐप डाउनलोड के आंकड़े बताए गए। दूरसंचार विभाग के अनुसार, संचार साथी ऐप के डाउनलोड के आंकड़ों में इजाफा देखा जा रहा है। दिसंबर के महीने में ऐप को प्रतिदिन 3 लाख से अधिक बार डाउनलोड किया जा रहा है और यह लगभग चार गुना की वृद्धि है। जबकि नवंबर में यह आंकड़ा प्रतिदिन लगभग 80 हजार था। लॉन्च होने के कुछ ही महीनों के भीतर, इस ऐप को 1. 4 करोड़ से अधिक भारतीय उपयोगकर्ताओं द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है।

संचार साथी ऐप को कब और क्यों किया गया लॉन्च?

संचार साथी ऐप को पहली बार 16 मई 2023 में एक पोर्टल के रूप में शुरू किया गया था। इसके बाद इसे मोबाइल ऐप के रूप में 17 जनवरी 2025 को लॉन्च किया गया। संचार साथी ऐप को दूरसंचार विभाग ने साइबर क्राइम रोकने के साथ-साथ फर्जी मोबाइल फोन की पहचान समेत कई डिजिटल सुविधाओं के अवेयरनेस के लिए शुरू किया है। यूजर्स फोन पर आने वाले किसी भी कम्युनिकेशन, मैसेज और इंटरनेशनल कॉल्स को रिपोर्ट कर सकते हैं।

संचार साथी ऐप के फायदे

  • संचार साथी ऐप का मकसद खोए हुए मोबाइल फोन और फ्रॉड करने के लिए भेजे गए वेब लिंक की रिपोर्ट करने और उन्हें ब्लॉक करने की सुविधा देता है।
  • यह यूजर्स के नाम पर मोबाइल कनेक्शनों की संख्या जानने और बैंकों व वित्तीय संस्थानों के विश्वसनीय कॉन्‍टेक्‍ट्स की जांच करने में भी मदद करता है।
  • ऐप के जरिए धोखाधड़ी की रिपोर्ट करना बेहद आसान होता है, क्‍योंकि इसकी टेक्‍नोलॉजी बेहद एडवांस है, जिसकी वजह से यूजर्स को अपना IMEI नंबर याद रखने की जरूरत नहीं होती है।
  • संचार साथी ऐप यूजर्स के नाम पर जारी किए गए मोबाइल कनेक्शनों की जांच, हैंडसेट की असली होने की पुष्टि, और संदिग्ध संचार या स्पैम की रिपोर्ट भी करता है।
  • संचार साथी ऐप यूजर्स को भारतीय नंबर से होने वाली इंटरनेशनल कॉल की रिपोर्ट करने में भी मदद कर सकता है। इसके लिए फोन पर ओटीपी की आवश्यकता नहीं होती है।