MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

प्रधानमंत्री मोदी का 20 दिसंबर से दो दिवसीय असम दौरा, सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने दी जानकारी, देखें पूरा शेड्यूल

Written by:Shyam Dwivedi
Published:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 और 21 दिसंबर को दो दिवसीय असम दौरे पर रहेंगे। जहां वे राज्य को दो बड़ी परियोजनाओं को तोहफा देंगे। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पीएम मोदी के असम दौरे की पूरी जानकारी दी।
प्रधानमंत्री मोदी का 20 दिसंबर से दो दिवसीय असम दौरा, सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने दी जानकारी, देखें पूरा शेड्यूल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 और 21 दिसंबर को दो दिवसीय असम दौरे पर रहेंगे। जहां वे राज्य को दो बड़ी परियोजनाओं को तोहफा देंगे। पीएम मोदी शनिवार को गुवाहाटी हवाई अड्डे पर बैम्बू ऑर्किड्स टर्मिनल 2 का उद्घाटन करेंगे। वहीं रविवार को प्रधानमंत्री नामरूप में 12,000 करोड़ रुपये के निवेश से एक नए ब्राउनफील्ड अमोनिया-यूरिया कॉम्प्लेक्स की आधारशिला रखेंगे। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पीएम मोदी के असम दौरे की पूरी जानकारी दी।

20 दिसंबर को असम दौरे का पीएम मोदी का शेड्यूल

  • प्रधानमंत्री 20 दिसंबर को दोपहर 2.45 बजे गुवाहाटी पहुंचेंगे।
  • गुवाहाटी एयरपोर्ट पर 4,000 करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्मित ‘बैम्बू ऑर्किड्स टर्मिनल–2′ के उद्घाटन करेंगे।
  • गुवाहाटी में भारत रत्न डॉ. गोपीनाथ बोरदोलोई की 80 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे।
  • एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।
  • प्रधानमंत्री मोदी गुवाहाटी में नवनिर्मित प्रदेश बीजेपी मुख्यालय भी जाएंगे। जहां वे पार्टी के सांसद, विधायक और वरिष्ठ नेताओं से संवाद करेंगे।
  • पीएम मोदी रात्रि विश्राम गुवाहाटी में करेंगे।

21 दिसंबर को असम दौरे का पीएम मोदी का शेड्यूल

  • 21 दिसंबर को सुबह 8 बजे प्रधानमंत्री मोदी असम के 25 मेधावी छात्रों से मिलेंगे।
  • पश्चिम बोरागांव में असम आंदोलन के 855 शहीदों की स्मृति में बने नवनिर्मित शहीद स्मारक क्षेत्र का दौरा करेंगे।
  • इसके बाद पीएम डिब्रूगढ़ के नामरूप में 10,000 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले नए ब्राउनफील्ड अमोनिया-यूरिया संयंत्र की आधारशिला रखेंगे।
  • इसके बाद एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करेंगे

बता दें कि सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने आने वाले दौरे में राज्य को दो बड़े प्रोजेक्ट्स का तोहफा देने वाले हैं और प्रशासन पीएम के दौरे की तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ेगा। प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों की सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी। हजारों जवानों को तैनात किया जाएगा।