नई दिल्ली: अमेरिकी फाइनेंसर जेफ्री एप्स्टीन से जुड़े अदालती दस्तावेज सार्वजनिक होने के बाद से एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय जगत में हलचल तेज हो गई है। इन दस्तावेजों, जिन्हें ‘Epstein Files’ कहा जा रहा है, में दुनिया के कई प्रभावशाली लोगों के नाम शामिल हैं। इनमें माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स, ब्रिटेन के प्रिंस एंड्रयू, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और डोनाल्ड ट्रंप के अलावा टेस्ला के CEO एलन मस्क का भी जिक्र है।
हालांकि, इन दस्तावेजों में किसी का नाम आना इस बात का सबूत नहीं है कि वह किसी अपराध में शामिल था। अमेरिकी अदालत ने भी स्पष्ट किया है कि ये फाइलें कोई चार्जशीट या आरोपियों की सूची नहीं हैं, बल्कि एक पुराने सिविल केस से जुड़े रिकॉर्ड हैं, जिन्हें अब सार्वजनिक किया गया है।
क्यों सामने आए ये बड़े नाम?
एप्स्टीन फाइल्स असल में जेफ्री एप्स्टीन और उसकी सहयोगी घिसलेन मैक्सवेल के खिलाफ चले दीवानी मुकदमों और गवाहियों का कलेक्शन है। इनमें ई-मेल, गवाहों के बयान और यात्राओं का जिक्र है, जिसके चलते इन हस्तियों के नाम सामने आए हैं।
बिल गेट्स: उनका नाम एप्स्टीन के साथ हुई कुछ पुरानी मुलाकातों के संदर्भ में आया है। गेट्स खुद पहले ही इन मुलाकातों को एक ‘बड़ी गलती’ बता चुके हैं। उनके खिलाफ किसी पीड़िता ने कोई आरोप नहीं लगाया है और न ही किसी एजेंसी ने उन्हें आरोपी बनाया है।
प्रिंस एंड्रयू: ब्रिटेन के शाही परिवार के सदस्य प्रिंस एंड्रयू का नाम गवाहियों और सामाजिक संपर्कों के तौर पर दर्ज है। उन्होंने हमेशा खुद पर लगे आरोपों से इनकार किया है और इस मामले में उन्हें कोई आपराधिक सजा नहीं हुई है।
बिल क्लिंटन और डोनाल्ड ट्रंप: दोनों पूर्व राष्ट्रपतियों का नाम भी एप्स्टीन के साथ सामाजिक मेलजोल और यात्राओं के संबंध में आया है। इन फाइलों के आधार पर दोनों में से किसी के खिलाफ कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं किया गया है।
एलन मस्क: टेस्ला प्रमुख का नाम कुछ गवाहियों में केवल जिक्र के तौर पर है। मस्क सार्वजनिक रूप से कह चुके हैं कि वे कभी एप्स्टीन से नहीं मिले। उनके खिलाफ भी कोई कानूनी मामला नहीं है।
कानूनी तौर पर दोषी सिर्फ दो लोग
अदालती रिकॉर्ड यह साफ करते हैं कि इस पूरे मामले में कानूनी जिम्मेदारी सिर्फ दो लोगों पर तय हुई है। मुख्य आरोपी जेफ्री एप्स्टीन को पहले ही दोषी ठहराया जा चुका था, लेकिन 2019 में मुकदमे के दौरान ही उसकी जेल में मौत हो गई।
वहीं, उसकी सहयोगी घिसलेन मैक्सवेल को 2021 में लड़कियों की तस्करी और यौन शोषण में मदद करने का दोषी पाया गया। वह फिलहाल जेल में अपनी सजा काट रही है। इन दोनों के अलावा, ‘Epstein Files’ में दर्ज किसी भी अन्य व्यक्ति पर अब तक कोई अपराध साबित नहीं हुआ है। अदालत ने साफ कहा है कि किसी के नाम का उल्लेख होना उसे दोषी नहीं बनाता।





