Hindi News

बिहार के मोतिहारी में 33 फीट ऊंचे विशाल शिवलिंग की स्थापना, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी हुए शामिल, पूर्व राष्ट्रपति ने जाहिर की खुशी

Written by:Shyam Dwivedi
Published:
पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी में शनिवार, 17 जनवरी 2026 को दिन एक ऐतिहासिक और अविस्मरणीय पल का साक्षी बना है। कल्याणपुर प्रखंड के राजपुर पंचायत अंतर्गत कैथवलिया गांव में 33 फीट ऊंचे शिवलिंग की स्थापना हो चुकी है।
बिहार के मोतिहारी में 33 फीट ऊंचे विशाल शिवलिंग की स्थापना, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी हुए शामिल, पूर्व राष्ट्रपति ने जाहिर की खुशी

बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी में शनिवार, 17 जनवरी 2026 को दिन एक ऐतिहासिक और अविस्मरणीय पल का साक्षी बना है। कल्याणपुर प्रखंड के राजपुर पंचायत अंतर्गत कैथवलिया गांव में 33 फीट ऊंचे शिवलिंग की स्थापना हो चुकी है। इस अवसर पर राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी मौजूद रहे।

बता दें कि साधु-संतों और प्रकांड विद्वानों के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच रामायण मंदिर में शिवलिंग की पूजा-अर्चना की जा रही है। इस पुनीत कार्य में आचार्य किशोर कुणाल के पुत्र सायन कुणाल अपनी सांसद धर्मपत्नी शाम्भवी चौधरी के साथ यजमान की भूमिका निभा रहे हैं।

शिवलिंग और मंदिर की खासियत

तमिलनाडु के महाबलीपुरम में निर्मित इस 33 फीट ऊंचे शिवलिंग का वजन 210 मीट्रिक टन है। इस शिवलिंग को बड़े ट्रक की सहायता से कल्याणपुर लाया गया। इसे मोतिहारी पहुंचने में 45 दिन लगे। विराट रामायण मंदिर की एक और विशेषता है। ये मंदिर प्रभु श्रीराम के नगर अयोध्या व माता सीता की जन्मभूमि नेपाल के धाम जनकपुर के बीच मोतिहारी के कैथवलिया के भूखंड पर तैयार हो रहा है। इसका नामकरण जानकी नगर के रूप में किया गया है।

बिहार राज्य धार्मिक न्यास परिषद (बीएसआरटीसी) के सदस्य सायन कुणाल ने बताया कि यह शिवलिंग एक ही चट्टान से बना है, इसीलिए इसे विश्व का सबसे बड़ा शिवलिंग माना जाता है। उन्होंने कहा, इस शिवलिंग में 1008 छोटे शिवलिंग समाहित हैं। इसकी पूजा करने से भक्तों को 1008 शिवलिंगों की पूजा करने के बराबर आध्यात्मिक पुण्य प्राप्त होता है। कुणाल ने यह भी बताया कि विराट रामायण मंदिर का निर्माण 2030 तक पूरा हो जाएगा।

उन्होंंने बताया कि मुख्य मंदिर की ऊंचाई 270 फीट होगी जबकि मंदिर परिसर में 18 मीनारें और विभिन्न देवी-देवताओं के लिए 22 मंदिर होंगे। पटना स्थित महावीर मंदिर ट्रस्ट की टीम पूरी परियोजना की निगरानी कर रही है। मंदिर की आधारशिला 20 जून, 2023 को बीएसआरटीसी के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय आचार्य किशोर कुणाल ने रखी थी।

शिवलिंग की स्थापना पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जाहिर की खुशी

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 16 जनवरी 2026 को एक वीडियो संदेश जारी कर बिहार के चंपारण के केसरिया स्थित विराट रामायण मंदिर परिसर तक विश्व के सबसे विशाल शिवलिंग की स्थापना पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने इसे न केवल एक ऐतिहासिक उपलब्धि बताया, बल्कि भारत की आध्यात्मिक आस्था, सांस्कृतिक विरासत और सामूहिक संकल्प की शक्ति का अद्भुत प्रतीक भी करार दिया। पूर्व राष्ट्रपति ने बिहार की जनता को विशेष रूप से बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि राज्य की आध्यात्मिक पहचान को वैश्विक पटल पर सुदृढ़ करेगी और आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी। रामनाथ कोविंद का यह वीडियो बिहार मंत्री अशोक चौधरी ने भी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया है।