Hindi News

पटना में मकर संक्रांति को लेकर प्रशासन अलर्ट, 14-15 जनवरी को नदियों में नाव परिचालन पर लगी रोक, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

Written by:Shyam Dwivedi
Published:
Last Updated:
पटना प्रशासन ने 14 और 15 जनवरी को होने वाले स्नान, दान और पतंग उत्सव को देखते हुए सरकारी कार्यों में लगी नावों को छोड़कर नदियों में किसी भी प्रकार की नाव के परिचालन पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है।
पटना में मकर संक्रांति को लेकर प्रशासन अलर्ट, 14-15 जनवरी को नदियों में नाव परिचालन पर लगी रोक, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

हिंदू धर्म में मकर संक्रांति के पर्व का बेहद खास महत्व है। इस साल ये खास पर्व कल यानी बुधवार, 14 जनवरी को मनाया जाएगा। हालांकि, त्योहार को लेकर अभी से रौनक देखने को मिल रही है। मकर संक्रांति के मौके पर सूर्य देव की पूजा-अर्चना की जाती है। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु नदी में स्नान का भगवान सूर्यदेव को अर्घ्य देते हैं। बिहार में नदी किनारे घाटों को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। वहीं सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने सख्त निर्देश जारी किए हैं।

बिहार की राजधानी पटना में जिला प्रशासन ने मकर संक्रांति में सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए बड़ा फैसला लिया है। प्रशासन ने 14 और 15 जनवरी को होने वाले स्नान, दान और पतंग उत्सव को देखते हुए सरकारी कार्यों में लगी नावों को छोड़कर नदियों में किसी भी प्रकार की नाव के परिचालन पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। इस संबंध में आदेश जिला प्रशासन ने X पर साझा किया है।

पटना प्रशासन ने नाव के परिचालन पर लगाई रोक

जिला प्रशासन, पटना द्वारा इस वर्ष मकर संक्रांति (14-15 जनवरी) के अवसर पर सरकारी कार्यों में लगे नावों को छोड़कर नदियों में किसी भी नाव के परिचालन पर रोक लगाई गई है। जिलाधिकारी, पटना ने अधिकारियों को इसका उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त दंडात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

जिला प्रशासन द्वारा सार्वजनिक स्थलों पर भीड़ प्रबंधन, यातायात संचालन, सुरक्षा एवं विधि-व्यवस्था के निर्धारित मानकों के अनुसार दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों, स्पेशल मोबाइल टीम तथा रिवर पेट्रोलिंग टीम को प्रतिनियुक्त किया गया है। नदी घाटों पर स्नान करने वाले श्रद्धालुओं एवं पतंग उत्सव कार्यक्रम के दौरान लोगों की भीड़ के प्रबंधन पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया है।

घाटों पर SDRF टीम रहेगी तैनात

प्रशासन के आदेशानुसार, विभिन्न अनुमंडलों में स्थित नदी घाटों को कई सेक्टर में विभाजित कर 2-2 मोटर बोट एवं अन्य आवश्यक संसाधनों सहित गोताखोरों एवं जवानों के साथ 8 SDRF टीम को तैनात किया गया है। सभी अंचल अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत नदियों एवं तालाबों के घाटों पर लाइफ जैकेट एवं अन्य सभी संसाधनों के साथ नावों, नाविकों एवं गोताखोरों को तैनात रखने का निर्देश दिया गया है।

सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हेल्पलाइन नंबर किए जारी

जिला प्रशासन द्वारा अनुमंडल पदाधिकारियों तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को लगातार भ्रमणशील रहकर स्थिति पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है। कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार की संदेहास्पद सूचना 24×7 जिला नियंत्रण कक्ष (0612-2219810/ 2219234 ), जिला आपातकालीन संचालन केन्द्र (0612-2210118) एवं आपात नम्बर सेवा 112 पर दे सकते हैं।