Hindi News

पटना में RJD की अहम बैठक, तेजस्वी यादव को बनाया गया पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष, मीसा भारती ने दी शुभकामनाएं

Written by:Shyam Dwivedi
Published:
Last Updated:
तेजस्वी यादव को राष्ट्रीय जनता दल (RJD) का नया राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष चुन लिया गया है। पटना में राजद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की आज अहम बैठक हुई। इस बैठक में लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और मीसा भारती समेत पार्टी के लगभग सभी बड़े नेता मौजूद थे।
पटना में RJD की अहम बैठक, तेजस्वी यादव को बनाया गया पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष, मीसा भारती ने दी शुभकामनाएं

बिहार की राजधानी पटना में रविवार, 25 जनवरी 2026 को राष्ट्रीय जनता दल (RJD) राष्ट्रीय कार्यकारिणी की अहम बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव और मीसा भारती समेत पार्टी के लगभग सभी बड़े नेताओं की मौजूदगी रही। बैठक में एक बड़ा फैसला लिया गया। तेजस्वी यादव को RJD का नया राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष चुन लिया गया है।

बता दें कि तेजस्वी को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने का प्रस्ताव RJD महासचिव भोला यादव ने रखा था। लालू प्रसाद के निर्देश पर रखे गए इस प्रस्ताव पर कार्यकारिणी के सदस्यों ने सर्वसम्मति से तेजस्वी यादव का समर्थन किया। लालू प्रसाद के अस्वस्थता को देखते हुए पार्टी ने पहली बार कार्यकारी अध्यक्ष चुना है। RJD ने पार्टी के सोशल मीडिया अकाउंट पर ट्वीट कर तेजस्वी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने की सूचना साझा करते हुए राजद में एक नये युग के शुरू होने की बात कही है।

लालू यादव ही रहेंगे RJD के राष्ट्रीय अध्यक्ष

जानकारी के लिए बता दें कि प्रत्यक्ष तौर पर लालू प्रसाद यादव ही RJD के राष्ट्रीय अध्यक्ष होंगे, लेकिन तेजस्वी यादव को कार्यकारी अध्यक्ष बनाने का मतलब ही साफ है कि अब वही पार्टी के सारे बड़े और छोटे फैसले लेंगे।

बता दें कि पिछले वर्ष बिहार विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाने का निर्णय लिया था। जिसमें नेतृत्व संबंधी महत्वपूर्ण फैसले लिए जाने की संभावना जताई गई थी। जिसके बाद अब तेजस्वी यादव को पार्टी का नया राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बना दिया गया है।

मीसा भारती ने तेजस्वी यादव का दी बधाई

RJD नेता तेजस्वी यादव को RJD का कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने पर मीसा भारती ने कहा, मैं उन्हें बधाई देती हूं। यह पार्टी और बिहार के लोगों के लिए खुशी की बात है। RJD के पास अब एक प्रेसिडेंट और एक वर्किंग प्रेसिडेंट हैं। हम उनके नेतृत्व में काम करेंगे। मीटिंग में इन सब बातों पर चर्चा हुई है। तेजस्वी को बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी गई है।