बिहार के उपमुख्यमंत्री और लखीसराय से भाजपा उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा का काफिला खोरियारी गांव में पहुंचते ही आरजेडी समर्थकों ने घेर लिया। भीड़ ने चप्पलें फेंकीं, पत्थर मारे, गोबर फेंका और “मुर्दाबाद” के नारे लगाए। सिन्हा ने इसे आरजेडी का गुंडाराज बताया और कहा, “एनडीए सत्ता में आ रही है, इनके छाती पर बुलडोजर चलेगा।”
घटना के तुरंत बाद उपमुख्यमंत्री ने एसपी से फोन पर बात की। मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया। सिन्हा ने बताया कि बूथ नंबर 404 और 405 पर उनके पोलिंग एजेंट को वोट डालने नहीं दिया गया। उन्होंने कहा, “विजय सिन्हा जीत रहा है, इसलिए गुंडे बौखलाए हुए हैं।”
18 जिलों की 121 सीटों पर वोटिंग
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में दोपहर 1 बजे तक 42.31% मतदान हुआ। लखीसराय में 46.37% वोट पड़े, जो राज्य में दूसरे नंबर पर रहा। पहले चरण में 18 जिलों की 121 सीटों पर 3.75 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं। मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा, कुछ बूथों पर 5 बजे तक।
अशोक चौधरी ने किया पलटवार
इस बीच जद(यू) नेता अशोक चौधरी ने लालू यादव के “रोटी पलटती रहनी चाहिए” वाले बयान पर पलटवार किया। चौधरी बोले, “जो रोटी जल जाती है, उसे फेंक दिया जाता है।” उन्होंने बिहार के गौरवशाली इतिहास का जिक्र कर जातिवाद से ऊपर उठकर विकास के लिए वोट देने की अपील की।





