MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

अलीराजपुर: अफवाहों के बीच पुलिस अधीक्षक ने दिया संदेश

Published:
Last Updated:
अलीराजपुर: अफवाहों के बीच पुलिस अधीक्षक ने दिया संदेश

अलीराजपुर।यतेंद्रसिंह सोलंकी

इन दिनों देशभर में कोरोना संक्रमण महामारी के चले अलीराजपुर जिले में 3 मई तक लॉक डाउन ओर जिले में 20 अप्रेल तक कर्फ़्यू की अवधि चल रही है। विगत दिनों जिलेभर में सोशल मीडिया पर रात्रि के दौरान चोर गिरोह के सक्रिय होने की तरह-तरह की अफवाएं चल रही है।

जिसको लेकर पुलिस कप्तान विपुल श्रीवास्तव ने आमजनता से कहा कि इस तरह की अफवाहो पर ध्यान ना देने की अपील की है। उन्होंने अपील करते हुए कहा है कि आप लोगों को पता चला होगा कि पिछले कुछ दिनों से जिले में तरह तरह की अफवाह चल रही है। सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रही है कि चार गिरोह जिले में हड़कंप की तैयारी में है। उन्होंने सचेत किया है कि आप अफवाहों पर ध्यान ना दें क्योंकि यह सच नहीं है। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी अफवाह आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए यह अफवाह आमजनों तक फैल रही है। जिसको लेकर पुलिस प्रशासन कार्यवाही में है और लगातार ऐसे लोगों की धड पकड़ कर रहा है।