Hindi News

बैंक ऑफ बड़ौदा में 400 से ज्यादा पदों पर भर्ती, 19 फरवरी तक करें आवेदन, जानें डिटेल्स

Written by:Pooja Khodani
Published:
Bank of Baroda: बैंक ऑफ बड़ौदा में 418 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 30 जनवरी से शुरु हो रही है, इच्छुक व योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन सकते है। आइए जानते हैं डिटेल्स
बैंक ऑफ बड़ौदा में 400 से ज्यादा पदों पर भर्ती, 19 फरवरी तक करें आवेदन, जानें डिटेल्स

बैंक ऑफ बड़ौदा में नौकरी (Sarkari Naukri 2026) पाने सुनहरा मौका है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने सूचना प्रौद्योगिकी (IT) विभाग में विशेषज्ञ अधिकारियों के लिए 418 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।आवेदन की प्रक्रिया 30 जनवरी से शुरू हो गई है । इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाकर 19 फरवरी 2026 तक आवेदन कर सकते है। ध्यान रहे निर्धारित तारीक तक आवेदन करना आवश्यक है, उसके बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। आईए जानते है आयु पात्रता और डिटेल्स……….

BANK OF BARODA Recruitment 2026

संगठन का नाम: बैंक ऑफ बड़ौदा

पद का नाम: विभिन्न IT पद (डेवलपर, इंजीनियर, एडमिनिस्ट्रेटर, आदि)

कुल पद: 418 पद

पदों का विवरण

  • सीनियर मैनेजर – फुल स्टैक डेवलपर (JAVA) 28
  • मैनेजर – फुल स्टैक डेवलपर (JAVA) 27
  • ऑफिसर – फुल स्टैक डेवलपर (JAVA) 3
  • सीनियर मैनेजर – फुल स्टैक डेवलपर (MERN) 20
  • मैनेजर – फुल स्टैक डेवलपर (MERN) 34
  • ऑफिसर – फुल स्टैक डेवलपर (MERN) 8
  • मैनेजर – क्लाउड इंजीनियर 24
  • ऑफिसर – क्लाउड इंजीनियर 11
  • सीनियर मैनेजर – AI इंजीनियर 12
  • मैनेजर – AI इंजीनियर 23
  • ऑफिसर – AI इंजीनियर 4
  • सीनियर मैनेजर – API डेवलपर 18
  • मैनेजर – API डेवलपर 16
  • ऑफिसर – API डेवलपर 4
  • मैनेजर – नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर 13
  • ऑफिसर – नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर 7
  • मैनेजर – सर्वर एडमिनिस्ट्रेटर (Linux & Unix) 23
  • ऑफिसर – सर्वर एडमिनिस्ट्रेटर (Linux & Unix) 6
  • सीनियर मैनेजर – डेटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर (SQL) 3
  • सीनियर मैनेजर – डेटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर (Oracle) 13
  • मैनेजर – डेटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर 16
  • ऑफिसर – डेटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर 5
  • सीनियर मैनेजर – डेटा साइंटिस्ट 4
  • मैनेजर – डेटा साइंटिस्ट 9
  • सीनियर मैनेजर – डेटा इंजीनियर 5
  • मैनेजर – डेटा इंजीनियर 8
  • ऑफिसर – डेटा इंजीनियर 3
  • सीनियर मैनेजर – फिनाकल डेवलपर 8
  • मैनेजर – फिनाकल डेवलपर 19
  • ऑफिसर – फिनाकल डेवलपर 5
  • सीनियर मैनेजर – एंटरप्राइज आर्किटेक्ट 10
  • सीनियर मैनेजर – स्टोरेज एडमिनिस्ट्रेटर और बैकअप 2
  • मैनेजर – स्टोरेज एडमिनिस्ट्रेटर और बैकअप 6
  • सीनियर मैनेजर – ETL डेवलपर 3
  • मैनेजर – ETL डेवलपर 2
  • मैनेजर – PostgreSQL एडमिनिस्ट्रेटर 2
  • सीनियर मैनेजर – मोबाइल एप्लीकेशन डेवलपर 7
  • मैनेजर – मोबाइल एप्लीकेशन डेवलपर 7

योग्यता: कंप्यूटर साइंस, सूचना प्रौद्योगिकी या इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन में बीई/बीटेक/एमई/एमटेक/एमसीए की डिग्री होना जरूरी है। यह डिग्री किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज या विश्वविद्यालय से होनी चाहिए।

आयु-सीमा: 22 से 37 वर्ष (पद के अनुसार अलग-अलग) होनी चाहिए। आयु सीमा 1 जनवरी 2026 के अनुसार तय की गई है। ऑफिसर पद (JMG/S-I) के लिए 22 से 32 साल, मैनेजर (MMG/S-II) पद के लिए 24 से 34 साल, सीनियर मैनेजर पद  (MMG/S-III) के लिए 27 से 37 साल के बीच उम्र होनी चाहिए।

आवेदन शुल्क: जनरल/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी: Rs. 850/-, एस/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/ईएसएम/महिला: Rs. 175/-

चयन प्रक्रिया: ऑनलाइन परीक्षा, साइकोमेट्रिक टेस्ट और साक्षात्कार।

सैलरी: 48 हजार से 1.20 लाख के बीच वेतन दिया जाएगा।

महत्वपूर्ण तिथिायां

  • नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख: 30.01.2026
  • ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख: 30.01.2026
  • ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख: 19.02.2026
  • फीस पेमेंट की आखिरी तारीख: 19.02.2026
  • परीक्षा की तारीख: जल्द ही घोषित की जाएगी
  • एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख: जल्द ही घोषित की जाएगी

BANK OF BARODA RECRUITMENT