Hindi News

ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए मांगी 20 हजार रूपये की घूस, एंटी करप्शन टीम ने बिजली विभाग के JE को रंगे हाथ दबोचा

Written by:Ankita Chourdia
Published:
Last Updated:
उत्तर प्रदेश के बदायूं में भ्रष्टाचार पर बड़ी कार्रवाई हुई है। बरेली की एंटी करप्शन टीम ने एक किसान से ट्यूबवेल कनेक्शन के नाम पर 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए बिजली विभाग के अवर अभियंता (जेई) को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में विधिक कार्रवाई की जा रही है।
ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए मांगी 20 हजार रूपये की घूस, एंटी करप्शन टीम ने बिजली विभाग के JE को रंगे हाथ दबोचा

बदायूं: उत्तर प्रदेश के बदायूं में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई हुई है। बरेली से आई एंटी करप्शन टीम ने शुक्रवार को बिजली विभाग के एक अवर अभियंता (JE) को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी जेई एक किसान से ट्यूबवेल कनेक्शन देने के बदले यह रकम मांग रहा था।

टीम ने आरोपी को सिविल लाइंस थाना क्षेत्र से पकड़ा और उसे थाने ले आई, जहां आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई के बाद बिजली विभाग में हड़कंप मच गया है।

कनेक्शन के नाम पर कर रहा था परेशान

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मूसाझाग थाना क्षेत्र के करौलिया गांव निवासी किसान अमरजीत पुत्र श्रवण कुमार ने अपने खेत में एक ट्यूबवेल लगवाया था। इसके बिजली कनेक्शन के लिए उन्होंने विधिवत आवेदन भी किया था। लेकिन, करौलिया बिजली उपकेंद्र पर तैनात अवर अभियंता (जेई) प्रदीप बाबू भारती उनके आवेदन को लगातार टाल रहा था।

आरोप है कि जब पीड़ित किसान ने जेई से कई बार गुहार लगाई तो उसने कनेक्शन को मंजूरी देने के एवज में 20 हजार रुपये की रिश्वत की मांग कर दी।

एंटी करप्शन टीम ने ऐसे बिछाया जाल

किसान अमरजीत रिश्वत की इतनी बड़ी रकम देने की स्थिति में नहीं था। परेशान होकर उसने इस मामले की शिकायत बरेली स्थित एंटी करप्शन टीम से की। शिकायत मिलने के बाद टीम ने मामले का सत्यापन किया और जेई को पकड़ने के लिए एक जाल बिछाया।

योजना के तहत शुक्रवार सुबह सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में ककराला रोड पर स्थित रसूलपुर बिल काउंटर पर किसान को पैसे लेकर भेजा गया। जैसे ही जेई प्रदीप बाबू भारती ने अमरजीत से रिश्वत के 20 हजार रुपये लिए, पहले से मुस्तैद एंटी करप्शन टीम ने उसे मौके पर ही दबोच लिया।

टीम आरोपी जेई को गिरफ्तार कर सिविल लाइंस थाने ले आई है। यहां उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

बदायूं से सुनील मिश्रा की रिपोर्ट