Hindi News

भोपाल में सजा फूलों का मेला: सीएम डॉ. मोहन यादव ने किया राज्य स्तरीय पुष्प प्रदर्शनी का शुभारंभ, फूलों की खेती में MP देश में दूसरे नंबर पर

Written by:Shruty Kushwaha
Published:
मुख्यमंत्री ने बताया कि मध्यप्रदेश ने पुष्प उत्पादन के क्षेत्र में देश में दूसरा स्थान हासिल किया है। प्रदेश में विभिन्न प्रजातियों के फूलों का बड़े पैमाने पर उत्पादन हो रहा है, जिनका देश-विदेश तक निर्यात किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस आयोजन को अब तीन दिवसीय किया गया है और राज्य स्तर के बाद अब जिला स्तर पर भी ऐसे आयोजन किए जाएंगे।
भोपाल में सजा फूलों का मेला: सीएम डॉ. मोहन यादव ने किया राज्य स्तरीय पुष्प प्रदर्शनी का शुभारंभ, फूलों की खेती में MP देश में दूसरे नंबर पर

Bhopal Flower Exhibition

रंगों, सुगंध और प्रकृति की मुस्कान से सजा भोपाल का शासकीय गुलाब उद्यान एक बार फिर खिल उठा है। सीएम डॉ. मोहन यादव ने कृषक कल्याण वर्ष 2026 के अवसर पर शासकीय गुलाब उद्यान में राज्य स्तरीय पुष्प प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। इसी के साथ उन्होंने घोषणा की कि अब से ये आयोजन तीन दिन तक चलेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले दो वर्षों में मध्यप्रदेश ने पुष्प उत्पादन के क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति की है और देशभर में एमपी इस क्षेत्र में दूसरे नंबर पर आया है। उन्होंने बताया कि इस बार प्रदेश में विभिन्न प्रजाति के छियासी हज़ार टन फूलों का उत्पादन हुआ है। जयपुर, दिल्ली, मुंबई, गुजरात सहित पेरिस और लंदन में भी एमपी के फूलों का निर्यात किया जा रहा है। सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार फूलों की खेती के लिए किसानों को तकनीकी प्रशिक्षण और अनुदान के माध्यम से निरंतर सहयोग प्रदान कर रही है और व्यावसायिक खेती के माध्यम से किसानों की आय में लगातार वृद्धि हो रही है।

मुख्यमंत्री ने किया तीन दिवसीय पुष्प प्रदर्शनी का शुभारंभ

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कृषक कल्याण वर्ष में राजधानी भोपाल स्थित शासकीय गुलाब उद्यान में राज्य स्तरीय पुष्प प्रदर्शनी का शुभारंभ किया और ब्रोशर का विमोचन किया। साथ ही उन्होंने किसानों को हितलाभ का वितरण किया और उत्कृष्ट पुष्प उत्पादन के लिए कृषकों को सम्मानित भी किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अब तक प्रदेश में सिर्फ गुलाब के पुष्पों की प्रदर्शनी आयोजित होती रही है लेकिन अब पहली बार सभी प्रकार के फूलों को शामिल करते हुए व्यापक पुष्प प्रदर्शनी की शुरुआत की गई है।

तीन दिन तक चलेगी प्रदर्शनी

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर घोषणा की कि अब ये आयोजन तीन दिन तक चलेगा। पहले ये प्रदर्शनी सिर्फ एक दिन की होती था लेकिन सीएम ने कहा कि अब इसे तीन दिवसीय कर दिया गया है ताकि आम लोगों के साथ विद्यार्थी, कृषि विशेषज्ञ और किसान अधिक समय तक प्रदर्शनी से जुड़ सकें। उन्होंने ये घोषणा भी की है कि आने वाले समय में इस तरह की पुष्प प्रदर्शनियां राज्य स्तर के साथ साथ जिला स्तर पर भी आयोजित की जाएंगी जिससे स्थानीय किसानों और पुष्प उत्पादकों को इसका सीधा लाभ मिल सके।