Hindi News

कठुआ रेलवे स्टेशन का नाम बदला, अब शहीद कैप्टन सुनील चौधरी के नाम से जाना जाएगा

Written by:Ankita Chourdia
Published:
केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर के कठुआ रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर 'शहीद कैप्टन सुनील कुमार चौधरी कठुआ रेलवे स्टेशन' कर दिया है। केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसकी घोषणा की।
कठुआ रेलवे स्टेशन का नाम बदला, अब शहीद कैप्टन सुनील चौधरी के नाम से जाना जाएगा

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने कठुआ रेलवे स्टेशन का नाम बदल दिया है। अब इसे शहीद कैप्टन सुनील कुमार चौधरी के नाम से जाना जाएगा। केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने शुक्रवार, 30 जनवरी, 2026 को यह जानकारी साझा की।

यह फैसला स्थानीय लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करने के लिए लिया गया है। स्थानीय निवासी चाहते थे कि स्टेशन का नाम धरती के वीर सपूत और युद्ध नायक कैप्टन सुनील कुमार चौधरी को समर्पित किया जाए।

मंत्री ने X पर दी जानकारी

केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट के माध्यम से इस निर्णय की घोषणा की। उन्होंने इस फैसले के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया।

“कठुआ के लोगों की ओर से रखी गई उस लोकप्रिय मांग पर तत्परता के साथ सकारात्मक फैसला लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का हार्दिक आभार जताता हूं। जिसके तहत इस रेलवे स्टेशन का नाम उस वीर युद्ध शहीद के नाम पर रखा गया जो इसी धरती के सपूत थे।” – डॉ. जितेंद्र सिंह, केंद्रीय राज्य मंत्री

मंत्री ने अपने पोस्ट में कहा कि यह कठुआ के लोगों के लिए एक गर्व का क्षण है। सरकार के इस कदम से शहीद के बलिदान को सम्मान मिला है और भविष्य की पीढ़ियों को भी प्रेरणा मिलेगी। इस नामकरण से क्षेत्र की पहचान को और मजबूती मिलेगी।