Hindi News

निर्मला सीतारमण का 9वां बजट: लगातार पेश करने का बनाया रिकॉर्ड, मोरारजी देसाई के कीर्तिमान से बस एक कदम दूर

Written by:Banshika Sharma
Published:
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार नौवीं बार आम बजट पेश कर संसदीय इतिहास में नया अध्याय लिखने जा रही हैं। इस उपलब्धि के साथ वह पी चिदंबरम और प्रणब मुखर्जी जैसे दिग्गजों से आगे निकल जाएंगी और मोरारजी देसाई के सर्वाधिक 10 बजट के रिकॉर्ड के करीब पहुंच जाएंगी।
निर्मला सीतारमण का 9वां बजट: लगातार पेश करने का बनाया रिकॉर्ड, मोरारजी देसाई के कीर्तिमान से बस एक कदम दूर

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी को जब आम बजट पेश करेंगी, तो यह केवल देश का लेखा-जोखा नहीं होगा, बल्कि संसदीय इतिहास में एक नया कीर्तिमान भी स्थापित होगा। यह लगातार नौवां मौका होगा जब सीतारमण बजट पेश करेंगी, जो किसी भी वित्त मंत्री द्वारा लगातार बजट पेश करने का एक नया रिकॉर्ड है।

इस ऐतिहासिक उपलब्धि के साथ, वह देश के सबसे ज्यादा बजट पेश करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई के रिकॉर्ड से महज एक कदम दूर रह जाएंगी। देश की पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री के तौर पर उनका यह सफर भारतीय राजनीति और संसदीय परंपरा में मील का पत्थर माना जा रहा है।

लगातार बजट पेश करने का नया कीर्तिमान

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में वित्त मंत्री का पद संभालने के बाद से निर्मला सीतारमण ने फरवरी 2024 के अंतरिम बजट समेत लगातार आठ बजट पेश किए हैं। उनका नौवां बजट उन्हें लगातार सबसे ज्यादा बजट पेश करने वाले वित्त मंत्री के रूप में स्थापित कर देगा।

इस मामले में उन्होंने पी. चिदंबरम (नौ बजट) और प्रणब मुखर्जी (आठ बजट) जैसे दिग्गज वित्त मंत्रियों को भी पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने अलग-अलग कार्यकालों में यह आंकड़ा छुआ था। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी 1991 से 1995 के बीच लगातार पांच बजट पेश किए थे, जो उस समय एक रिकॉर्ड था।

मोरारजी देसाई का रिकॉर्ड अब भी कायम

हालांकि, भारत में सबसे ज्यादा बार बजट पेश करने का रिकॉर्ड अब भी पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई के नाम है। उन्होंने दो अलग-अलग कार्यकालों (1959-1964 और 1967-1969) में कुल 10 बार आम बजट पेश किया था। निर्मला सीतारमण अपना नौवां बजट पेश करने के साथ ही इस सर्वकालिक रिकॉर्ड के बेहद करीब पहुंच जाएंगी।

स्वतंत्र भारत का पहला आम बजट 26 नवंबर 1947 को तत्कालीन वित्त मंत्री आर. के. षणमुखम चेट्टी ने प्रस्तुत किया था। तब से लेकर आज तक कई वित्त मंत्रियों ने देश का बजट पेश किया है।

बजट से जुड़े कुछ और दिलचस्प रिकॉर्ड

बजट के इतिहास में कई रोचक तथ्य भी दर्ज हैं। निर्मला सीतारमण के नाम ही सबसे लंबा बजट भाषण देने का रिकॉर्ड है। 1 फरवरी 2020 को उन्होंने 2 घंटे 40 मिनट का मैराथन भाषण दिया था। वहीं, सबसे छोटे बजट भाषण का रिकॉर्ड 1977 में वित्त मंत्री हिरूभाई मुल्जीभाई पटेल के नाम है, जिन्होंने अंतरिम बजट में महज 800 शब्दों का भाषण दिया था।

समय के साथ बजट पेश करने की परंपरा में भी बड़े बदलाव हुए हैं। साल 1999 तक बजट शाम 5 बजे पेश होता था, लेकिन तत्कालीन वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने इस परंपरा को बदलकर सुबह 11 बजे कर दिया। इसके बाद, 2017 से बजट की तारीख भी 28 फरवरी से बदलकर 1 फरवरी कर दी गई, ताकि वित्तीय वर्ष की शुरुआत से ही योजनाएं सुचारू रूप से लागू हो सकें।