Hindi News

‘40 दिन में गाय को ‘राज्यमाता’ का दर्जा नहीं दिया तो घोषित कर दूंंगा नकली हिंदू’.. आखिर किसे दी स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने चेतावनी

Written by:Shyam Dwivedi
Published:
Last Updated:
वाराणसी में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने CM योगी आदित्यनाथ को 40 दिन का अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने मांग की है कि गाय को 'राज्यमाता' घोषित करें और गोमांस निर्यात पर पूर्ण प्रतिबंध लगाएं, वरना 11 मार्च को लखनऊ में उन्हें 'नकली हिंदू' घोषित कर दिया जाएगा।
‘40 दिन में गाय को ‘राज्यमाता’ का दर्जा नहीं दिया तो घोषित कर दूंंगा नकली हिंदू’.. आखिर किसे दी स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने चेतावनी

वाराणसी: ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने दो प्रमुख मांगें रखते हुए 40 दिनों की मोहलत दी है। वाराणसी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने गाय को ‘राज्यमाता’ घोषित नहीं किया और गोमांस के निर्यात पर पूर्ण प्रतिबंध नहीं लगाया, तो वे 10-11 मार्च को लखनऊ में होने वाले संत समागम में CM योगी को ‘नकली हिंदू’ घोषित कर देंगे।

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने सरकार पर उन्हें परेशान करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ योजनाबद्ध तरीके से माहौल बनाया जा रहा है, ठीक वैसे ही जैसे 1966 में तत्कालीन सरकार ने करपात्री जी महाराज को परेशान किया था।

सरकार को दिया 40 दिन का अल्टीमेटम

अविमुक्तेश्वरानंद ने CM योगी को सीधी चुनौती देते हुए कहा, ‘आपके पास 40 दिन का समय है। आप गोवंश की हत्या और निर्यात पर पूर्ण प्रतिबंध लगाएं और गाय को राज्यमाता का दर्जा दें।’ उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि ऐसा नहीं होता है तो लखनऊ में संत समाज मिलकर योगी आदित्यनाथ को नकली हिंदू घोषित करने का फैसला लेगा। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ पद की लड़ाई नहीं, बल्कि सनातन की आत्मा को बचाने का सवाल है।

UP से 40% मांस निर्यात का दावा

मांस निर्यात पर प्रतिबंध की मांग करते हुए उन्होंने दावा किया कि भारत के कुल मांस निर्यात में अकेले उत्तर प्रदेश की हिस्सेदारी 40 प्रतिशत से भी ज्यादा है। उन्होंने आरोप लगाया कि भैंस के मांस के नाम पर गोवंश की तस्करी और निर्यात का षड्यंत्र चल रहा है।

“भैंस के मांस के नाम पर सारा डेटा दर्ज होता है, लेकिन यह एक खुला सत्य है कि बिना DNA परीक्षण के इसकी आड़ में गोवंश को काटा और भेजा जा रहा है। भगवान श्रीराम और श्रीकृष्ण की धरती मांस निर्यात का केंद्र क्यों बनी हुई है?”- स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद

उन्होंने उत्तराखंड और महाराष्ट्र का उदाहरण देते हुए कहा कि जब वे राज्य गाय को सम्मान दे सकते हैं, तो उत्तर प्रदेश क्यों पीछे है।

‘अब बात असली और नकली हिंदू की है’

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने बताया कि सरकार ने उनसे 24 घंटे के भीतर शंकराचार्य होने का प्रमाण मांगा था, जिसे उन्होंने उपलब्ध करा दिया। उन्होंने कहा, ‘हमने प्रमाण दे दिए, जिसे सरकार ने 15 दिन बाद भी खारिज नहीं किया। इससे साबित होता है कि हमारा दावा सच्चा है। अब सवाल आपके ऊपर है कि आप असली हिंदू हैं या नकली?’

प्रयागराज में स्नान के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह बात अब पीछे छूट गई है। अब मुद्दा असली और नकली हिंदू का है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार गोहत्या बंद नहीं करना चाहती थी, इसलिए उसने गौ भक्तों पर गोली चलाई थी। मौजूदा सरकार भी गौ हत्या रोकने की मांग उठाने वालों को परेशान कर रही है, इसलिए दोनों सरकारों में कोई फर्क नहीं है।

 

वाराणसी से सुभाष सिंह की रिपोर्ट