MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

शाजापुर में कोरोना संक्रमण का पहला मामला, प्रशासन अलर्ट

Published:
Last Updated:
शाजापुर में कोरोना संक्रमण का पहला मामला, प्रशासन अलर्ट

शाजापुर।

प्रदेश में बढ़ते संक्रमण के बीच शाजापुर जिले में भी एक कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई है। बताया जा रहा है कि संक्रमित मरीज इंदौर से अपने गांव जामनेर आया था। जिसके बाद कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मरीज को भोपाल रेफर कर दिया गया है।

दरअसल शाजापुर में कोरोना संक्रमण का यह पहला मामला है। जानकारी के मुताबिक शाजापुर जिले के जामनेर गांव का रहने वाला 30 वर्षीय युवक इंदौर के मदरसे से अपने गांव जामनेर आया था। जिसके कुछ दिन बाद उसकी तबीयत बिगड़ने के कारण उसने शुजालपुर में उपचार करवाया था। जहां से कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखने पर उसके टेस्ट सैंपल लिए गए। जिसके बाद युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। शाजापुर सीएमएचओ डॉ प्रकाश विष्णु फुलम्बिकार ने इस मामले की पुष्टि की है।

इधर प्रशासन युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अलर्ट पर आ गई है। संक्रमित युवक के घर के आसपास के इलाके को सील कर दिया है। वही कोरोना संक्रमित युवक के संपर्क में आने वाले की खोजबीन जारी है।