Hindi News

महाराष्ट्र: डिप्टी CM अजीत पवार की चार्टर्ड प्लेन क्रैश में मौत, लैंडिंग के दौरान रनवे से उतरा था विमान

Written by:Ankita Chourdia
Published:
Last Updated:
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार का चार्टर्ड विमान बुधवार सुबह बारामती में लैंडिंग के दौरान क्रैश हो गया। इस हादसे में अजीत पवार की मौत हो गई हैं। विमान पूरी तरह जलकर खाक हो गया है।
महाराष्ट्र: डिप्टी CM अजीत पवार की चार्टर्ड प्लेन क्रैश में मौत, लैंडिंग के दौरान रनवे से उतरा था विमान

मुंबई: महाराष्ट्र की राजनीति से एक बड़ी और चिंताजनक खबर सामने आई है। उपमुख्यमंत्री (डिप्टी CM) अजीत पवार का एक प्राइवेट चार्टर्ड विमान बुधवार सुबह बारामती एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में उपमुख्यमंत्री (डिप्टी CM) अजीत पवार की मौत हो गई हैं।

यह हादसा उस वक्त हुआ जब विमान बारामती हवाई अड्डे के रनवे पर उतर रहा था। बताया जा रहा है कि लैंडिंग के दौरान विमान अनियंत्रित होकर रनवे से उतर गया, जिसके बाद उसमें आग लग गई और वह पूरी तरह जल गया। विमान में अजीत पवार के साथ उनके निजी सहायक, सुरक्षाकर्मी और प्लेन का स्टाफ भी मौजूद था। खबर है कि विमान में सवार सभी लोग घायल हुए हैं।

चुनाव प्रचार के लिए जा रहे थे बारामती

सूत्रों के मुताबिक, डिप्टी सीएम अजीत पवार जिला परिषद चुनावों के सिलसिले में एक जनसभा को संबोधित करने के लिए बारामती जा रहे थे। उन्होंने इसके लिए एक निजी विमान किराए पर लिया था। हालांकि, अपनी मंजिल पर पहुंचने से पहले ही यह दुखद हादसा हो गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और बचाव दल मौके पर पहुंच गए हैं।

पांच बार संभाल चुके हैं डिप्टी सीएम का पद

अजीत पवार महाराष्ट्र की राजनीति का एक बड़ा चेहरा हैं और पिछले 13 वर्षों में पांच बार उपमुख्यमंत्री का पद संभाल चुके हैं। उनका राजनीतिक सफर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है।

उनका कार्यकाल इस प्रकार रहा:

1. पहली बार: 10 नवंबर 2010 से 25 सितंबर 2012 (CM पृथ्वीराज चव्हाण)
2. दूसरी बार: 25 अक्टूबर 2012 से 26 सितंबर 2014 (CM पृथ्वीराज चव्हाण)
3. तीसरी बार: 23 नवंबर 2019 से 26 नवंबर 2019 (CM देवेंद्र फडणवीस)
4. चौथी बार: 30 दिसंबर 2019 से 29 जून 2022 (CM उद्धव ठाकरे)
5. पांचवीं बार: 2 जुलाई 2023 से अब तक (CM एकनाथ शिंदे)