देवास/अमिताभ शुक्ला। देवास विधायक गायत्री राजे पवार ने विधायक निधी से कोरोना राहत के लिये 24 लाख की सहायता की है। अपनी विधायक निधी से विधायक गायत्री राजे पवार ने 24 लाख रूपये की राशि कोरोना उपचार हेतु दवाओं, मास्क, सैनेटाइजर व अन्य आवश्यक वस्तुओं की खरीद के लिए दी है। बता दें कि गायत्री राजे पवांर देवास विधानसभा से BJP हैं।
कोरोना से लड़ने के लिये विधायक ने अपनी निधि से की 24 लाख की सहायता
Written by:न्यूज डेस्क, Mp Breaking News
Published:
Last Updated:





