Hindi News

बजट से पहले बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 100 अंक टूटा, निफ्टी 25,250 के नीचे फिसला

Written by:Banshika Sharma
Published:
मंगलवार को शुरुआती कारोबार में भारतीय शेयर बाजार लाल निशान में दिखे। सेंसेक्स में करीब 100 अंकों की गिरावट आई, जबकि निफ्टी भी 30 अंक लुढ़क गया। बैंकिंग, एनर्जी और FMCG शेयरों में बिकवाली का दबाव देखने को मिल रहा है।
बजट से पहले बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 100 अंक टूटा, निफ्टी 25,250 के नीचे फिसला

आम बजट से पहले भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को मुनाफावसूली का दौर देखने को मिला। कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन, 23 जनवरी को बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स करीब 100 अंकों की गिरावट के साथ 82,250 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी लगभग 30 अंक फिसलकर 25,250 के स्तर पर आ गया।

बाजार में आज बैंकिंग, एनर्जी और FMCG जैसे प्रमुख सेक्टर के शेयरों में बिकवाली का दबाव बना हुआ है, जिसके चलते इंडेक्स पर दबाव बढ़ा है। इससे पहले सोमवार को बाजार में अच्छी तेजी दर्ज की गई थी।

बजट तक जारी रह सकता है उतार-चढ़ाव

बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि 1 फरवरी को पेश होने वाले बजट तक बाजार में अस्थिरता का माहौल बना रह सकता है। निवेशक बजट से पहले कोई बड़ी पोजीशन लेने से बच रहे हैं और बाजार एक दिशा तय करने की कोशिश कर रहा है। तकनीकी जानकारों के अनुसार, निफ्टी के लिए 25,000 का स्तर एक महत्वपूर्ण सपोर्ट है। यदि निफ्टी इससे नीचे फिसलता है, तो गिरावट और गहरा सकती है। एक्सपर्ट्स ने निवेशकों को फिलहाल सतर्क रहने और चुनिंदा लार्ज-कैप शेयरों में ही निवेश करने की सलाह दी है।

विदेशी बाजारों से सकारात्मक संकेत

हालांकि, भारतीय बाजार में गिरावट के बावजूद वैश्विक बाजारों से अच्छे संकेत मिल रहे हैं। ज्यादातर एशियाई बाजार हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। कोरिया का कोस्पी 0.84% और जापान का निक्केई 0.34% की बढ़त पर थे। वहीं, हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग और चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स भी मामूली तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे।

इससे पहले सोमवार, 22 जनवरी को अमेरिकी बाजारों में भी तेजी देखने को मिली थी। डाउ जोन्स 0.63%, नैस्डेक 0.91% और S&P 500 0.55% की बढ़त के साथ बंद हुए थे।

विदेशी निवेशकों ने की बिकवाली, घरेलू निवेशकों का सहारा

कैश मार्केट में विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) की बिकवाली जारी है। आंकड़ों के मुताबिक, 22 जनवरी को FIIs ने 2,549 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। हालांकि, इस दौरान घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने बाजार को सहारा दिया और 4,222 करोड़ रुपये की शुद्ध खरीदारी की। DIIs की खरीदारी के कारण ही बाजार बड़ी गिरावट से बच रहा है।