Hindi News

Zomato के फाउंडर दीपिंदर गोयल ने पैरेंट कंपनी Eternal का CEO पद छोड़ा, जानिए कितनी संपत्ति के हैं मालिक?

Written by:Rishabh Namdev
Published:
Zomato और Blinkit की पैरेंट कंपनी Eternal के CEO दीपिंदर गोयल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उनकी जगह 1 फरवरी से Blinkit के फाउंडर अलबिंदर ढिंडसा यह जिम्मेदारी संभालेंगे। गोयल अब नए और जोखिम भरे आइडियाज पर काम करना चाहते हैं।
Zomato के फाउंडर दीपिंदर गोयल ने पैरेंट कंपनी Eternal का CEO पद छोड़ा, जानिए कितनी संपत्ति के हैं मालिक?

फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म Zomato के फाउंडर और CEO दीपिंदर गोयल ने इसकी पैरेंट कंपनी ‘एटरनल’ (Eternal) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) का पद छोड़ दिया है। उनके इस फैसले ने कॉरपोरेट जगत में हलचल मचा दी है। कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, Blinkit के फाउंडर और CEO अलबिंदर ढिंडसा 1 फरवरी से Eternal के CEO का पदभार संभालेंगे।

दीपिंदर गोयल ने शेयरधारकों को लिखे एक पत्र में अपने इस्तीफे की वजह बताई है। उन्होंने कहा कि उनका झुकाव अब ऐसे नए आइडियाज की ओर है, जिनमें जोखिम और प्रयोग की अधिक गुंजाइश हो। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि कंपनी से बाहर रहकर ऐसे प्रयोग करना ज्यादा बेहतर होता है।

13,300 करोड़ रुपये की नेटवर्थ

दीपिंदर गोयल भारत के सफल उद्यमियों में गिने जाते हैं और उनकी संपत्ति भी काफी बड़ी है। ग्लोबल वेल्थ ट्रैकर्स के हालिया आंकड़ों के मुताबिक, उनकी रियल-टाइम नेटवर्थ करीब 1.6 अरब डॉलर (लगभग 13,300 करोड़ रुपये) आंकी गई है। उनकी इस विशाल संपत्ति का एक बड़ा हिस्सा Zomato में उनकी 4.18 फीसदी की हिस्सेदारी से आता है।

इससे पहले 2024 में उनकी संपत्ति का अनुमान 8,300 करोड़ से 10,100 करोड़ रुपये के बीच लगाया गया था। उस दौरान Zomato द्वारा Blinkit के अधिग्रहण के बाद क्विक कॉमर्स में मिली तेज ग्रोथ ने उनकी नेटवर्थ को काफी बढ़ाया था।

साल 2024 में हुरुन इंडिया रिच लिस्ट ने दीपिंदर गोयल को 9,300 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ गुरुग्राम का दूसरा सबसे अमीर व्यक्ति बताया था।

मुनाफे में है कंपनी

दीपिंदर गोयल का इस्तीफा ऐसे समय में आया है जब कंपनी वित्तीय रूप से मजबूत प्रदर्शन कर रही है। मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में Eternal का कंसोलिडेटेड मुनाफा बढ़कर 102 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। पिछले साल की इसी तिमाही में यह 59 करोड़ रुपये था, यानी सालाना आधार पर मुनाफे में 73 फीसदी की शानदार बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

इस दौरान कंपनी का ऑपरेशंस से होने वाला राजस्व भी बढ़कर 16,315 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जो कारोबार में लगातार मजबूती का संकेत देता है।