अप्रैल में रेपो रेट में कटौती का ऐलान आरबीआई ने किया था। जिसका असर मई में भी देखने को मिला। कई बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट के ब्याज दरों में संशोधन किया है। इस लिस्ट में कई सरकारी, प्राइवेट और लघु वित्त बैंक शामिल हैं। इस महीने 15 बैंकों ने एफडी के लिए नए इन्टरेस्ट रेट लागू किए हैं। सिर्फ एक बैंक ने ही दरों में वृद्धि का ऐलान किया है। बाकी सभी ने रेट्स में कटौती की है।
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक ने कुछ चुनिंदा टेन्योर कर लिए ब्याज दरों (Bank FD Rates) में 42 बीपीएस तक बढ़ोत्तरी की है। नए रेट 8 मई से प्रभावी हैं। हालांकि बैंक ने दरों में कटौती का ऐलान कर दिया है। इन्टरेस्ट रेट्स 1 जून से प्रभावी होने वाले हैं। वर्तमान में 3 करोड़ रुपये से कम के निवेश पर सामान्य नागरिकों को 4% से लेकर 8.60% तक रिटर्न मिल रहा है। वरिष्ठ नागरिकों को 0.50% ब्याज मिल रहा है। लेकिन जून में अधिकतम ब्याज दर 8.40% हो जाएगा।
इन सरकारी बैंकों ने किया एफडी के ब्याज दरों में बदलाव
- पंजाब नेशनल बैंक ने मई महीने की शुरुआत में ही एएफडी के ब्याज दरों में बदलाव किया था। 7 दिन से लेकर 10 साल तक के टेन्योर पर सामान्य नागरिकों को 3.50% से लेकर 7% ब्याज ऑफर कर रहा है। वरिष्ठ नागरिकों को 0.50% एक्स्ट्रा रिटर्न मिल रहा है।
- बैंक ऑफ बड़ौदा भी इस लिस्ट में शामिल है। सामान्य नागरिकों को 4% से लेकर 7.10% ब्याज ऑफर कर रहा है। वरिष्ठ नागरिकों को अधिकतम 7.60% रिटर्न मिल रहा है।
- पब्लिक सेक्टर के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने फिक्स्ड डिपॉजिट के ब्याज दरों में 20 बीपीएस की कटौती की है। सामान्य नागरिको को 3.30% से लेकर 6.70% तक ब्याज ऑफर कर रहा है।
- केनरा बैंक ने 21 मई से एफडी के लिए नए इन्टरेस्ट रेट लागू किये हैं। सामान्य नागरिको के लिए न्यूनतम ब्याज दर 4% और अधिकतम 7% है। वरिष्ठ नागरिको को 50 बीपीएस अतिरिक्त ब्याज बैंक ऑफर कर रहा है।
लिस्ट में ये प्राइवेट बैंक शामिल
- कोटक महिंद्रा बैंक ने 5 मई से एफडी के लिए नई दरें लागू की है। सामान्य नागरिकों को 2.75% से लेकर 7.15% ब्याज मिल रहा है। सीनियर सिटीजंस को 50 बीपीएस अतिरिक्त ब्याज भी मिलेगा।
- आईडीएफसी फर्स्ट बैंक सामान्य नागरिकों को न्यूनतम 3 प्रतिशत और अधिकतम 7.25% ब्याज ऑफर कर रहा है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर 3.50% से लेकर 7.75% है।
- डीसीबी बैंक सामान्य नागरिकों को 3.75% से लेकर 7.75% रिटर्न ऑफर कर रहा है। नए रेट 7 मई से प्रभावी हैं।
- आईसीआईसीआई बैंक भी इस लिस्ट में शामिल है। दरों में कटौती की है। 27 मई से नए रेट प्रभावी हैं। सामान्य नागरिकों को 3% से लेकर 6.85% ब्याज ऑफर कर रहा है।
- देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक ने भी ब्याज दरों में संशोधन किया है। पहले से कम रिटर्न ऑफर कर रहा है। जनरल सिटीजंस के लिए इन्टरेस्ट रेट 3% से लेकर 6.85% है।
- आईडीबीआई बैंक स्पेशल एफडी स्कीम की डेडलाइन आगे बढ़ाई है। दरों में भी कटौती की है। नए रेट 16 मई से प्रभावी हैं। सामान्य नागरिकों को 3% से लेकर 7% इन्टरेस्ट ऑफर कर रहा है।
इन लघु वित्त बैंक घटाया ब्याज
- शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक ने भी मई में एफडी के ब्याज दरों में बदलाव किया है। सामान्य नागरिकों को 7 दिन से लेकर 120 महीने के टेन्योर पर 3.50% से लेकर 8.20% ब्याज मिल रहा है।
- उत्कर्ष स्मॉल फाइनैंस बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल के टेन्योर पर सामान्य नागरिको को 4% से लेकर 8.25% ब्याज ऑफर कर रहा है। वरीष्ठ नागरिको के लिए इन्टरेस्ट रेट 4.50% से लेकर 8.75% है। नई दरें 5 मई से प्रभावी है।





